आनासागर के पानी में प्रवासी पक्षियों की विश्राम स्थली…

facebook_1514037134441पुष्कर रोड पर बरसों तक रही विश्राम स्थली अब कायड़ में स्थानांतरित कर दी गयी है और पुरानी विश्राम स्थली के ये बरामदे झील के पानी की जद में हैं क्योंकि आनासागर में विभिन्न कारणों से अब भरपूर पानी रहता है जो कि ओवरफ्लो गेट्स से हमेशा छलकने तो तैयार है । पानी की डूब में आये इन बरामदों का अजमेरवासी तो अब शायद कोई उपयोग न कर पाएं पर पिछले कुछ वर्षों में सर्दियों में यहां प्रवासी पक्षी अपना डेरा जमाने लगें हैं । इन बरामदों में पक्षी विशेषज्ञों की राय से कुछ घास फूस घोंसलों पेड़ पौधों आदि की व्यवस्था कर इन पक्षियों के लिए इसे और नैसर्गिक तथा सुरक्षित बनाया जा सकता है ।

इंजीनियर व सुपरिचित बुद्धिजीवी अनिल जैन की फेसबुक वाल से साभार

error: Content is protected !!