अजमेर में रेलवे स्टेशन रोड की यातायात व्यवस्था काबिले तारीफ है

विनीत जैन
विनीत जैन
अजमेर में अभी हाल ही स्टेशन रोड पर एक तरफा यातायात व्यवस्था लागू करते हुए स्टेशन के सामने से यातायात पूर्णतया बन्द कर दिया गया है ओर एक तरफा यातायात के तहत स्टेशन की रेड लाइट भी बंद कर दी गयी है

मेरी नजर में ये एक बहुत अच्छा कदम है जिसको सख्ती से अमल करना चाहिए , क्योंकि पहले कोई भी व्यक्ति स्टेशन रोड को टालने की जितनी कोशिश कर सकता है करता था , अब आप स्टेशन रोड पर भी कम से कम ट्रैफिक में गुजर सकते है आप का समय काफी कम लगेगा ,

इसका पूरा श्रेय शहर के sp श्रीमान राजेन्द्र सिंह चौधरी और ट्रैफिक dsp प्रीति चौधरी को जाता है , ये दोनों अधिकारी सकारात्मक है और बहुत ही अच्छी सोच रखते है अगर इन दोनों अधिकारियो की सही से चली तो ये शहर को एक ऐसी देन दे जायँगे जैसी अदिति मेहता ने किसी समय दी थी और आज भी ये शहर अदिति मेहता को याद करता है

ये कदम मरते हुए स्टेशन रोड को एक प्राण वायु देने वाला कदम है इससे आम जन में राहत की सांस ही आयी है अब सिर्फ गांधी भवन पर ही रेड लाइट का जाम मिलता है इसको भी दूर करने की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए

अब कचहरी रोड ओर पृथ्वीराज मार्ग को भी एक तरफा यातायात व्यवस्था में ले लिया जाए तो काफी हद तक शहर की ट्रैफिक की समस्या खत्म हो सकती है

आज इस संबंध में जब हमारी चर्चा sp साहब से हुई तो हमने उन्हें कुछ छोटे सुधार भी करने का आग्रह किया ताकि इस व्यवस्था को हमेशा के लिए चलाया जा सके उन्होंने आश्वाशन दिया कि उन सुधारो पर विचार करेंगे , उन्होंने बताया कि अभी कई कदम शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए उठाए जाएंगे , जिनसे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और भी सुचारू हो सके

जो व्यापारी बंधु इसका विरोध कर रहे है उन्हें सोचना चाहिए कि क्या अतिरिक्त ट्रैफिक होने से उन्हें असुविधा नही होती जब ट्रैफिक कम होगा तो ग्राहक भी उस तरफ का रुख करना चाहेगा अन्यथा ट्रैफिक ज्यादा होने ओर पार्किंग व्यवस्था न होने की वजह से ग्राहक उस तरफ बढ़ जाता है जहाँ कम ट्रैफिक हो और पार्किंग सुविधा हो , इसीलिए मेरी व्यापारी बंधुओ से अपील है कि इस सकारात्म कदम का साथ दे और अपने शहर में होने वाली इन सुधारवादी गतिविधियो का स्वागत खुले दिल से करे मेरे दावा है कुछ समय बाद व्यापारी बंधु ही कहेंगे कि यह एक उत्तम व्यवस्था है

अजमेर स्मार्ट सिटी में मेरी समझ मे ये पहला कदम है , नगर निगम और ada से अनुरोध है कि रेलवे स्टेशन के सामने बने फुटओवर ब्रिज पर एसकेलेटर लगवाया जाए ताकि बुजुर्गों ओर निशक्त जन को आसानी से पुल पार करने की सुविधा मिले

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391

error: Content is protected !!