यातायात व्यवस्था को और सुधारने की आवश्यकता है

विनीत जैन
विनीत जैन
शहर की यातायात व्यवस्था में जो स्टेशन रोड पर सुधार किए गये है वे सही है और इससे शहर की जनता खुश है इस बात को जितनी जल्दी समझ लिया जाए उतना बेहतर है

जो व्यापारी भाई इस व्यवस्था का विरोध कर रहे है क्या वे उस व्यवस्था से खुश थे जिसमें उनकी दुकान तक आने का रास्ता ब्लॉक रहता है और ग्राहक को गाड़ी खड़ी करना तो दूर वहाँ से गुजरना भी भारी पड़ता है फिर खरीददारी कहाँ से करेगा ,जब ग्राहक को आनेजाने में सुविधा होगी तो अपने आप ही उनकी बिक्री बढ़ेगी

हा ये जरूर है कि व्यापारी बंधुओ को अपने प्रतिष्ठान तक आने जाने में असुविधा हो सकती है परंतु थोड़ी असुविधा से शहर के हालात बदलते है तो बदलाव अच्छा है

मेने पहले भी अपने ब्लॉग में लिखा था कि व्यापारी बंधु जरा अपनी सुविधा को न देखते हुए शहर के हित में सोचे ओर इस व्यवस्था का समर्थन करे

अगर व्यापारी बंधु इस व्यवस्था को बदलने की बजाए पार्किंग की सुविधा की मांग कर तो बहुत बेहतर होगा उससे ही उनका व्यापार बढेगा अन्यथा किसी को फायदा नही होगा उल्टा शहर को बहुत नुकसान होगा

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391

error: Content is protected !!