आखिर आजम खान चाहते क्या हैं?

aazam khanयूपी के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री आजम खान ने एक बड़ा ही अजीब बयान दिया है। आजम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के जश्न का खर्च तालीबान दाऊद इब्राहिम, अबू सलेम जैसे कुख्यात आतंककारियों ने दिया है। आजम खान का यह बयान कैमरे में कैद भी है। असल में अजम खान से जब यह पूछा गया कि मुलायम सिंह के जन्मदिन के जश्न के खर्च का पैसा कहां से आ रहा है, तो उन्होंने इस सवाल का मजाक उड़ाते हुए अजीब बयान दे दिया। आजम के इस बयान से ही यह सवाल उठता है कि आखिर आजम खान इस देश में चाहते क्या हैं? क्या इस देश के किसी नागरिक में इतनी हिम्मत है कि वह खुलेआम स्वयं को तालीबान, दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम का समर्थक बताए? यदि कोई आम नागरिक इस तरह का बयान देता तो उसके विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो जाता और ऐसा आरोपी जेल की सलाखों के पीछे होता। लेकिन आजम खान को भी यह पता है कि इस देश में न तो कानून की ओर न किसी सरकार की इतनी हिममत है कि वह आजम खान जैसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर सके। आज यूपी में भले ही मुलायम सिंह के पुत्र अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हो, लेकिन आजम खान के इशारे पर ही यूपी की सरकार चलती है। यूपी में वही होता है जो आजम चाहते हैं। यह सवाल भी महत्त्वपूर्ण है कि आखिर आजम के पास इतनी ताकत कहा से आई? इसमें कोईदो राय नहीं कि यूपी में सुन्नी मुसलमानों पर आजम का प्रभाव है। आजम को सुन्नी मुसलमानों की कितनी चिन्ता है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आजम ने अब मांग की है कि आगरा का ऐतिहासिक ताजमहल सुन्नी के सुपुर्द कर दिया जाए। यहां पर नमाज पढ़ी जाएगी। एक तरफ आजम स्वयं को तालीबान का समर्थक बता रहे है, तो दूसरी ओर ताजमहल को सुन्नी बोर्ड को देने की मांग कर रहे है। ऐसा नहीं कि आजम ने पहली बार इस तरह का रुख किया हो, इससे पहले भी आजम अपने बयानों से यूपी के हालातों को तनावपूर्ण कर चुके हैं, आजम को यह अच्छी तरह पता है कि यूपी की सरकार उन्हीं के दम पर चल रही है। इसलिए उनका दम कुछ ज्यादा ही नजर आ रहा है। इस दम की वजह से ही आजम खान सपा के नेता मुलायम सिंह का जन्मदिन शाही अंदाज में मना रहे हैं। मुलायम के लिए इंग्लैंड से शाही बग्घी मंगाई गई है। 75वें जन्म दिन पर 75 फिट ऊंचा केक भी तैयार है, इतना ही नहीं रामपुर के पंडाल पर 2 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। मेहमानों को जश्न में शामिल करने के लिए यूपी सरकार के चार हवाई जहाज इधर से उधर घूम रहे हैं। मेहमानों की हिफाजत के लिए 2 हजार से भी ज्यादा सुरक्षाकर्मी पंडाल के आसपास तैनात किए गए है, कहने को तो मुलायम समाजवादी है, लेकिन उनका जन्मदिन शाही अंदाज में मनाया जा रहा है। इस शाही जन्मदिन की सारी तैयारियां आजम खान के पास है। चूंकि आजम खान ही सारे इंतजाम कर रहे है, इसलिए मीडिया ने खर्च के बारे में सवाल किया था। अच्छा होता कि आजम खान पूरी ईमानदारी के साथ यह बताते कि जन्मदिन पर होने वाले खर्च के इंतजाम किस प्रकार से हुए हैं? अलबत्ता यूपी की जनता सब जानती है कि सरकार में बैठे लोग किस तरह का दोहन करते हैं। लोगों ने बसपा की नेता मायावती का जन्मदिन भी शाही अंदाज से मनाया है। मायावती के शाही जन्मदिन को फीका करने के लिए ही आजम मुलायम सिंह का जन्मदिन विदेशी साधनों से मना रहे हैं। यह बात अलग है कि आजम खान के मिजाज से कई बार मुलायम सिंह की पटरी नहीं बैठती है, लेकिन अपने पुत्र को सीएम बनाए रखने के लिए मुलायम सिंह ने आजम खान के समक्ष आत्मसर्पण कर रखा है।
-(एस.पी.मित्तल)

error: Content is protected !!