चोरी, लूट, और तस्करी में बढ़ता महिलाओ का वर्चस्व

हेमेन्द्र सोनी
हेमेन्द्र सोनी

भारत में चोरी, नकबजनी,धोखाधड़ी, लूट तस्करी ये सभी भारतीय संविधान में अपराध की श्रेणी में आते हे और जो अपराध करते हे कानून के अनुसार उसको सजा मिलती हे । अभी तक समाज में हो रहे इन अपराधो में पुरुष वर्ग का दबदबा था किन्तु पिछले कुछ समय से देखा जा रहा हे की इन अपराधो में महिलाओ का वर्चस्व बढ़ रहां हे । अभी हाल की कोटा संभाग की घटनाओ से इन सब की पुष्टि भी होती हे । कोटा की ममता मीणा जो की खुद स्वयं सहायता समूह की और माइक्रो फाइनेंस कंपनी की संचालिका हे जल्दी अमीर बनने के लालच में वारदात से पहले खुद रेकी करती फिर उसके इशारो पे गैंग के आदमी वारदात को अंजाम देते थे । कोटा के पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया की बुधवार की रात लूट की साजिश रचते हुए ममता मीणा सहित 6 आरिपितो को गिरफ्तार किया । ऐसे ही एक अन्य स्मैक तस्करी के केस में कोटा में ही ट्रेन में सवार भवानीमंडी निवासि रमा उर्फ़ नीलू को गिरफ्तार किया और सहयोगी जो फरार हो गई थी बाद में पूजा को भी गिरफ्तार कर लिया गया । ये पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि हे, ये तो केवल उदाहरण हे और भी कई जगह अपराधो में महिलाओ की भागीदारी की जानकारी आती रहती हे ।
इन सब केस को देखते हुए लगता हे की मर्दों वाले इस कार्य में महिलाओ की भी भूमिका बढ़ने से चिंता बढ़ गई   पुलिस प्रशासन में भी अब ट्रेंड महिला आफिसर और अतिरिक्त ट्रेनिग प्राप्त महिला कांस्टेबलों की जरुरत की आव्यश्यक्ता हे, ताकि मोका पड़ने पे इनसे निपटा जा सके ।
हेमेन्द्र सोनी @ब्यावर

error: Content is protected !!