प्रदेश सरकार द्वारा सचिन पायलट पर लगाये गये आरोपो पर जबाब

sachinमाननीय मुख्यमंत्री महोदय स्वर्गीय राजेश पायलट सहाब ने भारतीय सेना मे शामिल होकर देश की सेवा करने के बाद बार्डर पर देश के दुशमनो को खत्म करने के बाद राजनिती मे प्रवेश कर अपनी आखरी सासं तक जनता व गरीबो के दुश्मनों से जमकर लोहा लीया । वही स्वर्गीय पायलट सहाब के बाद भले ही सचिन पायलट सीधे राजनिती मे आये हो मगर सचिन पायलट ने राजनिती मे सक्रिय होकर भी भारतीय सेना मे शामिल होकर यह साबित कर दिया की सचिन की रगो मे देश भक्त राजेश पायलट का खुन दौड़ रहा है ।आप राजा महाराजाओ के परिवार से है आपको बखुबी जनता पर राज करना आता है लेकिन एक किसान व सेना के सिपाही के बेटे को आप देश भक्ती व जनता की सेवा करना नही सिखा सकते ।आपकी जनकारी के लिए बता दु की स्वर्गीय पायलट सहाब के समय से पहली बार इस समय पायलट परिवार का कोई भी सदस्य सासंद नही है लेकिन चुनाव हारने के बाद पायलट लंदन मे नही राजस्थान मे रह कर गरीब लोगो के हित मे लडाई लड रहे है ।कहने को बहुत कुछ है लेकिन अब ज्यादा कुछ नही कहकर आपसे यही निवेदन है की आपके द्वारा लगाये गये आरोपो को आप जनता के बीच साबित करे । जनता सब जानती है व जनहित कार्यो पर ध्यान दे क्युकी गांवो मे रहने वाला गरीब किसान आत्म हत्या को मजबुर है जिसे सरकार से बहुत अपेक्षा है ।
—-
अब अजमेर की जनता पायलट को बहुत मिस कर रही होगी क्युकी भाजपा के नेताओ को तो आडम्बरों से ही फुरसत नही है । भाजपा के राज मे अब तक गरीब को एक धेला भी नही दिया उल्टा समिझा के नाम पर गरीब को मिलने वाले अनाज राशन दवाई व पेशंन पर भी रोडे अटका दिये । रिफाईनरी अटकाओ मेट्रो अटकाओ पर गरीब व किसानो का हक मत मारो इस जनता को सरकार से बहुत अपेक्षा है जनहित की कोई बडी योजना लाकर सरकिर का मोहर्त तो साध लो जिससे जनता का कुछ फायदा हो
whats app

error: Content is protected !!