डिग्री में क्या रखा है ?

sohanpal singh
sohanpal singh
यूँ तो भगवान राम के पास कोई डिग्री नहीं थी ना ही कृष्ण जी के पास थी असुरों के असुर रावण के पास भी कोई डिग्री नहीं थी ! लेकिन ये सब विद्धवान ही थे कीसी ने भी इनकी योग्यता पर ऊँगली नहीं उठाई ? यो तो महान शक्ति कहलाने वाली श्रीमती इंदिरा गांधी के पास भी कोई डिग्री नहीं थी? अपने राजीव गांधी के पास ही कौन सी डिग्री थी ? लेकिन ये आपिये और ये ससुरे कांग्रेसिये न जाने क्यों अपने मोदी जी की डिग्री पर बबाल काटे जा रहे है ? अब जब गुजरात यूनिवर्सिटी ने मोदी जी की डिग्री सार्वजनिक कर दी है बता दिया है की उन्होंने 1983 में मास्टर डिग्री हासिल की है 800 में से 499 अंक प्राप्त किये है यानि 63 प्रतिशत । लेकिन अब सवाल यह उठा रहे हैं की जब एम् .ए . किया है तो बी. ए. भी किया होगा फिर तो इण्टर भी किया ही होगा और इण्टर बिना हाई स्कूल के तो हो नहीं सकता इस लिए जनहित में यह जरुरी है कि 10 वीं 12 वीं और बी. ए. के प्रमाण और डिग्री और सार्वजानिक किये जय ? अन्यथा एम्. ए. कैसे किया इसका बखेड़ा तो बहुत दूर तक फैलेगा ? क्योंकि मोदीजी की लोकप्रियता से जलने वाले लोग अंतराष्ट्रीय स्तर तक बदनाम करने की कोसिस कर रहे हैं ? इस लिए मोदी जी को चाहिए की अपनी सभी प्रमाण और डिग्रियां सार्वजानिक कर देने चाहिए और विरोधियों का मुहँ बंद करदेना चाहिए? अन्यथा एम्. ए कहीं एवं ए ही न सिद्ध हो जाए ?

एस.पि.सिंह, मेरठ

4 thoughts on “डिग्री में क्या रखा है ?”

  1. बी एस टी सी परिक्षा का फार्म नम्बर 1495092

  2. झमु कुमारी के रोल नम्बर देखने है

Comments are closed.

error: Content is protected !!