माँ जी मुझे भी जगा देना ?

sohanpal singh
sohanpal singh
उत्तर प्रदेश !!, यूँ समझो एक अखाडा जहाँ अगले बरस 2017 में दंगल होने वाला है यानि कि चुनाव होने वाले है ! मोदी जी ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पुरे होने के उपलक्ष में देव भूमि के बराबर में स्थित सहारनपुर शहर में विकास पर्व मनाया गया बहूत सी घोषणाएं और उपलब्धियां गिनवाने के बाद शायद वह अपनी ही बातों से संतुष्ठ नहीं लगे उन्होंने एक नई घोषणा की ,कि अब सरकारी क्षेत्र के अस्पतालों और मेडिकल कालेजों में कार्यरत डॉक्टरों की उम्र 65 वर्ष कर दी जायेगी ? जिससे जनता को बेहतर सुविधाये मिलेंगी , साथ ही उन्होंने यह भी कहा की ” हर समस्या का हल विकास है ” लेकिन विकास है की पैदा ही नही हो रहा है अगर पैदा हो गया होता तो दिव्यांगों को न भी दिखाई देता सर्वांगो को तो दीखता और दो वर्ष का विकास तो पैदल भी चलने लगता और जब पैदल चलता तो दिखाई भी देता लेकिन बात ये भी है की मोदी जी बहुत बेबस है जब वह कहते है कि विकास तो हुआ है देश बदल रहा है पर कुछ लोगो के दिमाग में नहीं आता अर्थात कुछ लोग दिमाग से पैदल है उनके दिमाग ही नहीं है ? उनका सवाल भी वाजिब है परंतु वह यह भूल गए कि देश की लगभग 32 प्रतिशत जनता ने ही उन्हें बहुमत दिया है बाकि सभी 68 प्रतिशत विरोध में न भी हो तो भी कुछ तो विरोध में होंगे ही ?

बात पुरानी है , एक गांव में पहली बार गर्ववती (गर्भवती) हुई बहु अपनी सासु से बोली माँ जी जब मुझे बच्चा हो तो मुझे भी जगा देना ! सासु बोली बेटी चिंता ना कर तू ही पुरे गावँ को जगा देगी !! अब ये तो बहूत अशुभ लक्षण हैं कि बहु ने चिल्ला चिल्ला कर बच्चा को जन्म दे दिया लेकिन गावँ के किसी भी व्यक्ति को बच्चा यानि विकास दिखाई ही नहीं दे रहा है ? सासु माँ पूंछ रही है बेटी ये गर्व था इस गर्भ था ? बच्चा ( विकास ) कहाँ है ?

एस पी सिंह , मेरठ ।

error: Content is protected !!