संगीत सोम के बयान ने अखण्ड भारत के सिद्धांत को लहूलुहान कर दिया

चौधरी मुनव्वर सलीम
चौधरी मुनव्वर सलीम
हांपता-कांपता चुनाव से डरा-घबराया अपनी अनर्गल टिप्पणियों के लिए पहचाना जाने वाला,अलीगढ़ के पशु क़त्लखाने का आरोप अपने सिर पर लेकर घूमने वाला भाजपा विधायक संगीत सोम इन दिनों मर्यादा की तमाम हदें पार करते हुए बयान दे रहा है |
मुझे नहीं मालूम कि भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में संगीत सोम के पुरखों का क्या इतिहास रहा है और संगीत सोम ने इस आन्दोलन के सम्बन्ध में कितना ज्ञान अर्जित किया है लेकिन 125 करोड़ भारतवासियों का स्वतंत्रता आन्दोलन के प्रती जज्बाती लगाव है और हिन्दोस्तान के सभी धर्मों-ज़ातों के त्याग,तपस्या और बलिदान का प्रतिफल 15 अगस्त 1947 को भारत की आज़ादी है लेकिन अपने चुनाव क्षेत्र में कमज़ोर पड़ते संगीत सोम ने एक धर्म विशेष के लोगों को एकत्रित करने के लिए अखंड भारत के विचार को लहूलुहान कर दिया |
अख़बारों के माध्यम से पता चला है कि संगीत सोम ने अपने चुनाव क्षेत्र सरधना विधानसभा को जीतने मात्र के लिए यह कह डाला कि “लड़ाई यहां हिन्दोस्तान और पाकस्तान की है, एक तरफ हिन्दोस्तान है दूसरी तरफ पाकस्तान है, अब सोच लो कि क्या करना है” । संगीत ने आगे कहा कि “अगर विरोधियों की जीत हो जाती है तो सरधना पाकस्तान बन जाएगा”
आज़ाद हिन्दोस्तान में पाकस्तान तलाशने वाले संगीत सोम के बयान से भारत में एक और पाकस्तान ढूँढने की बदबू आ रही है,संगीत सोम का सरधना में पाकस्तान तलाशना यह बताता है कि अखंड भारत का नारा देने वाले लोग आज़ाद भारत के राजनैतिक और सामाजिक वातावरण के लिए कितने खतरनाक होते जा रहे है | मैं देशवासियों से अनुरोध करता हूँ कि तमाम दलगत विरोधाभास से ऊपर उठाकर भाजपा नेत्रत्व से संगीत सोम को निष्कासित कर उन पर अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग करें |
मेरे जैसा व्यक्ती जिसके पुरखों ने जिन्ना की टू नेशन थ्योरी को ठुकरा कर महात्मा गांधी के धर्मनिरपेक्ष सिद्धांत को और भारत माँ की धरती को अपनी जान क़रार दिया था उसे वर्तमान भारत की सीमाओं से संतुष्टी नहीं है इसीलिए मैंने भारत की संसद (राज्यसभा) में यह ऐलान किया था कि मेरा अखण्ड भारत अफगानिस्तान से लेकर श्रीलंका और बर्मा तक की सीमाओं का धनी है |
अब-जब संगीत सोम जैसे लोग सरधना में ही पाकस्तान तलाश कर रहे हैं तब यही माना जाएगा कि यह लोग हिन्दोस्तान में कुछ ऐसा नक्शा लिए बैठे हैं जो भारत के सम्मान और स्वाभीमान के लिए खतरनाक है | अतः मैं मांग करता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी को गोश्त कम्पनी के आरोप में घिरे हुए बेतुके बयानात देने वाले इस नेता को अविलम्ब पार्टी से निकाल देना चाहिए |

चौ.मुनव्वर सलीम

error: Content is protected !!