नहीं चाहिए पाकिस्तानी कलाकार और गायक

ओम माथुर
ओम माथुर
मैं कभी भी राज ठाकरे और उनकी एमएनएस की तोड़फ़ोड और भड़काऊ राजनीति का पक्षधर नहीं रहा।लेकिन पहली बार उनकी इस बात का समर्थन करने का दिल चाहता है कि पाकिस्तान के कलाकार यदि 48 घंटे मे मुंबई नहीं छोड़ेंगे तो उन्हें खदेड दिया जाएगा। हो सकता है कि इस पर बहुत लोगों को आपत्ति हो ,लेकिन पाकिस्तान को कहीं न कहीं से सख्त संदेश तो जाना ही चाहिए। क्या ही अच्छा हो की एमएनएस की कार्यवाही से पहले खुद सरकार भारत मे रह रहे सभी पाक कलाकारों का वीजा ही रद्द कर दे। जब पाकिस्तान के आतंकी आये दिन हमले करके हमारे सैनिकों की हत्याएँ कर रहे हैं, तो उस देश के कलाकार भी हमारे यहां क्यों पैसे और सम्मान कमाएं। या क्या पाक कलाकारों मे हिम्मत है, कि वह पाक की ऐसी नापाक हरकतों की खुलकर निंदा करें। फिल्मी और टीवी की दुनिया में आजकल पाकिस्तानी कलाकारों तथा गायकों को लेने का चलन बढता जा रहा है। क्या हमारे देश मे प्रतिभाओं की कमी हैं? क्या पाकिस्तानी हमारे कलाकारों से बेहतर है? क्या ही अच्छा हो कि खुद फिल्म निर्माता और संगीतकार ही ये घोषणा करें कि वह खुद पाकिस्तानी कलाकारों को काम नही देंगे। नहीं तो हम दर्शक खुद ऐसी फिल्मों, सीरियल और गानों का बहिष्कार करें, जिसमें पाकिस्तानी हो। जिस तरह हम पाकिस्तान से क्रिकेट नहीं खेल रहे,वैसे ही बाकी क्षेत्रों मे भी उसकी उपेक्षा की जानी चाहिए। जिस देश मे इंसानियत ही ना हो,उससे खेल,सांस्कृतिक, संगीत आदि क्षेत्रों मे भी क्यों रिश्ते रखे जाए? पाक से ऐसे रिश्तों की हिमायत करने वालों को एक बार शहीदों के रोते बिलखते परिवारों की और जरूर देख लेना चाहिए। शायद उन्हें खुद पर शर्म आए।

ओम माथुर। 9351415379

error: Content is protected !!