क्या टैक्स टेरर खत्म होगा

विनीत जैन
विनीत जैन
अभी नोटबंदी के बाद जनता को आशा है कि शायद बजट में टैक्स टेरर खत्म हो जाये और सिर्फ एक बैंक ट्रांसक्शन टैक्स सारे टैक्स की जगह ले ले यदि ऐसा होता है तो हमारा देश बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा और माननीय प्रधानमंत्री जी की बहुत बड़ी सफलता भी साबित होगी , क्योंकि आज टैक्स टेरर और इंस्पेक्टर राज की वजह से व्यापारी हो या कोई भी व्यक्ति हर व्यक्ति डरता है और बहुत ज्यादा टैक्स होने के कारन टैक्स की चोरी भी होती है क्योंकि यदि मुझे 1 रूपए कमाई है तो में सरकार को 5 रूपए टैक्स कैसे दे सकता हु ज्यादातर वस्तुओं पर टैक्स इसी हिसाब से लगा हुआ है और इसी में अफसर शाही की जीत है क्योंकि यदि टैक्स चोरी नहीं होगी तो अफसरों की जेब कैसे भरेगी कैसे उन्हें ऊपर की कमाई मिलेगी , टैक्स यदि जायज होगा तो ही कोई भी व्यक्ति पूरी ईमानदारी से टैक्स भरेगा और निश्चिन्त होकर अपना व्यापार या काम करेगा, अगर हम ये सोचे की टैक्स से सिर्फ व्यापारी वर्ग को फर्क पड़ता है तो गलत है क्योंकि टैक्स की मार हर व्यक्ति पर होती है गरीब से गरीब व्यक़्क्ति भी इसकी चपेट में आता है
अब इस डर को दूर कैसे करते है मोदीजी यही देखना है , दूसरे देशों में कई देश ऐसे है जहाँ व्यापार करना बहुत आसान है और टैक्स टेरर न के बराबर है उन मुल्कों की तरक्की आज हमसे कई गुना ज्यादा है दुबई भी उन्ही में से एक देश है जहाँ टैक्स सिस्टम बहुत अच्छा है ,
मगर साथ ही साथ यदि कैशलेस इकॉनमी का लक्ष्य पाना है तो 2000 और 500 का नोट बहुत जल्दी बंद करना होगा क्योंकि यदि ये नोट प्रचलन में रहेंगे तो कैशलेस इकॉनमी संभव ही नहीं है
साथ ही जो विभाग है सेल्स टैक्स , इनकम टैक्स ,एक्साइज को खत्म करके या कम करके इनको जनकल्याण योजनाओं में लगाना चाहिए क्योंकि टैक्स कम करने से इतना टैक्स मोदी सरकार के पास आ जायेगा की काफी सारी योजनाएं शुरू की जा सकेंगी

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर
8107474391

error: Content is protected !!