अजमेर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के मुकाबले 5.66 प्रतिशत मतदान गिरा

parliament election 2014-2अजमेर। अजमेर संसदीय क्षेत्र के आठों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने जमकर मतदान किया है। जिले में 68.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार किशनगढ़ में 72.63, पुष्कर में 72.07, नसीराबाद में 72.34, दूदू में 66.37 तथा केकड़ी 63.95 में प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह मसूदा में 67.97, अजमेर उत्तर 65.46 में एवं अजमेर दक्षिण में 68.11 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिले में पिछले लोकसभा चुनाव में 53.07 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार मतदान के प्रतिशत में 15.57 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह उल्लेखनीय वृद्धि है, लेकिन जहां तक पिछले साल दिसम्बर में हुए विधानसभा चुनाव का सवाल है, उसकी तुलना में मतदान प्रतिशत 5.66 प्रतिशत कम हुआ है। विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 74.10 प्रतिशत मतदान हुआ था।
आइये, जरा पिछले लोकसभा चुनाव में हुए मतदान के आंकड़े देखें:-
लोकसभा चुनाव 2009 में अजमेर संसदीय क्षेत्र में 7 लाख 70 हजार 875 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जिसमें 4 लाख 12 हजार 873 पुरूष व 3 लाख 58 हजार 2 महिलाएं थीं। मतदान का प्रतिशत 53.07 रहा, जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 54.99 व महिलाओं का प्रतिशत 51.02 रहा। तब इस संसदीय क्षेत्र में 14 लाख 52 हजार 490 मतदाता थे, जिनमें 7 लाख 50 हजार 811 पुरूष व 7 लाख एक हजार 679 महिला मतदाता थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक 59.25 प्रतिशत मतदान नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में हुआ, जहां 97 हजार 507 मतदाताओं ने मतदान किया । यहां कुल मतदाता एक लाख 64 हजार 545 हैं।
अजमेर संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 48.44 प्रतिशत मतदान अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में हुआ, जहां एक लाख 62 हजार 948 मतदाताओं में से 78 हजार 941 मतदाताओं ने मतदान किया।
दूदू विधानसभा क्षेत्र में 54.94 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां एक लाख 84 हजार 239 मतदाताओं में से एक लाख एक हजार 231 मतदाताओं ने मतदान किया।
किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 50.13 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां दो लाख 11 हजार 211 मतदाताओं में से एक लाख 5 हजार 897 मतदाताओं ने मतदान किया।
पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में 56.03 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां एक लाख 69 हजार 168 मतदाताओं में से 94 हजार 792 मतदाताओं ने मतदान किया।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 50.41 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां एक लाख 65 हजार 433 मतदाताओं में से 83 हजार 403 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
मसूदा विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 933 मतदाताओं में से एक लाख 10 हजार 630 मतदाताओं ने मतदान किया, जो 55.05 प्रतिशत रहा ।
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 50.75 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां एक लाख 94 हजार 13 मतदाताओं में से 98 हजार 474 मतदाताओं ने मतदान किया।
बात अगर हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव की करें तो उसके आंकड़े इस प्रकार हैं:-
अजमेर जिले में 11 लाख 85 हजार 667 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले में 16 लाख 26 मतदाता थे, जिनमें से 8 लाख 24 हजार 920 पुरूष व 7 लाख 75 हजार 106 महिला मतदाता थे। इनमें से 6 लाख 15 हजार 576 पुरूष व 5 लाख 70 हजार 91 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। जिले में रिकॉर्ड 74.10 प्रतिशत मतदान हुआ है।
किशनगढ़
किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 23 हजार 420 में से 1 लाख 71 हजार 360 मतदाताओं यानि 76.70 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
पुष्कर
पुष्क$र विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 94 हजार 398 में से 1 लाख 49 हजार 778 मतदाताओं यानि 77.05 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
अजमेर उत्तर
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 78 हजार 427 में से 1 लाख 20 हजार 186 मतदाताओं यानि 67.36 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
अजमेर दक्षिण
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 79 हजार 234 में से 1 लाख 21 हजार 911 मतदाताओं यानि 68.02 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
नसीराबाद
नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 85 हजार 343 में से 1 लाख 52 हजार 640 मतदाताओं यानि 82.36 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
दूदू 
दूदू विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 99 हजार 70 में से 1 लाख 49 हजार 627 मतदाताओं यानि 75.16 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
मसूदा
मसूदा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 21 हजार 896 में से 1 लाख 67 हजार 103 मतदाताओं यानि 75.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
केकड़ी
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 9 हजार 615 में से 1 लाख 58 हजार 453 मतदाताओं यानि 75.59 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।

error: Content is protected !!