आचार संहिता का खुला उलंघन, सौ मीटर के दायरे में हो रहा प्रचार

17-डा. एल. एन. वैष्णव – दमोह / भले ही निर्वाचन आयोग आचार संहिता के चलते सख्त रूख अपनाते हुये नियमोंं के पालन कराने एवं न करने वालों को दण्डित करने कटिबद्ध दिखलायी दे रहा हो परन्तु जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सामने प्रतिबंधित क्षेत्र में इसका खुला उलंघन होते देखा जा सकता है जिसकी चर्चा इस समय चारों ओर व्याप्त है। विदित हो कि देश में होने वाले लोकसभा के आम चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। कुछ क्षेत्रों को प्रतिबंधित कर वहां किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार की अनुमति पर रोक लगा दी गयी है। मामला संयुक्त कलेक्ट्रड भवन के सामने एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने का है जहां कांग्रेस प्रत्यासी महेन्द्र प्रताप सिंह को जिताने एवं यूपीए सरकार के कार्यों तथा योजनाओं का उल्लेख किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्र के 100 मीटर के दायरे को स्वयं कलेक्ट्रर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने प्रचार, प्रसार ,धरना एवं आदंोलन के लिये प्रतिबंधित किया गया है। चिंतन एवं आश्चर्य की बात यह है कि जहां होर्डिंग लगाया गया है उक्त मार्ग से प्रेक्षक,कमिश्रर,कलेक्ट्रर,पुलिस अधीक्षक सहित अनेक अधिकारियों का लगातार आना जाना दिन भर होता रहता है। उक्त विषय को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का दौर जारी है?
वीडियो क्लिपिंग देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए
http://youtu.be/oAvpe7GTwqQ

error: Content is protected !!