हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

अजमेर,28अगस्त। हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार विकास समिति के तत्वावधान में क्षेत्रपाल हॉस्पिटल के सहयोग से रविवार को सुबह दस से दोपहर एक बजे तक दाहरसेन स्मारक के पास स्थित सामुदायिक भवन में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया। जिसके सुभारंभ केअवसर पर महापोर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा की विकास समिति के द्वारा इस तरह की पहल एक सराहनीय कार्य हे। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अद्क्श्य श्री एस. पी॰ मित्तल ने भी विकास समिति की इस पहल को अन्य विकास समितियों को भी इस प्रकार के आयोजन करने चाहिये।
जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अरविंद पारीक ने बताया कि इस शिविर में 200 के क़रीब लोगों के स्वास्थ्य जाँच की गई ।शिविर में श्वास व क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतीक कोठारी, शुगर, थायरॉयड व मोटापा रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक सांखला, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विद्याधर सिंह, जनरल फिजीशियन डॉ. अंकुर माथुर, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्तम सिंह बडग़ूजर व डॉ. आलोक अग्रवाल, प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्मिता चपलोत और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. कोमल गोस्वामी अपनी सेवाएं दी। विकास समिति के सचिव श्री अतुल चोरेसिया ने सभी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ़ का आभार प्रकट कियाव बताया किशिविर में चयनित मरीजों की जांचों व हैल्थ चेकअप पर दस प्रतिशत की छूट दी जाएगी।इस सिविर में विकास समिति के पदाधिकारी श्री कमल पवाँर, श्री हेमन्त गुप्ता, श्री बिजय सोनी, श्री राजीव भारद्वाज, श्री एस एस विजयवर्गीय, श्री प्रवीण शर्मा, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्री धर्मेन्द्र ठाकुर,विकास शर्मा, भगवान सबलनीआदि ने अपनी सेवाएँ दी।

-अरविंद पारीक
अध्यक्ष
हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार विकास समिति
9414002048

error: Content is protected !!