ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण सम्पन्न

अजमेर 22 सितम्बर। बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार विकास संस्थान के द्वारा आयोजित ब्यूटिपार्लर प्रशिक्षण का गुरूवार को समापन हुआ। इसके समापन समारोह में महिलाओं को स्वरोजगार आरम्भ कर स्वावलम्बी बनने का आह्वान किया गया।
संस्थान की निदेशक सीमा खन्ना ने बताया कि हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) स्थित बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा संचालित ब्यूटीपार्लर मैनेजमेट प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस शिविर में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रा की 30 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण 24 अगस्त से 22 सितम्बर तक संचालित हुआ। प्रशिक्षण के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बी.आर.के.बी.जी के चेयरमैन श्री के.पी.सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री बी.बी.खरबंदा थे। इस 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीखे गए क्रियाकलापों के बारे में प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया। श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को अपने कार्य को पूरे नियोजन से छोटे रूप से शुरू करना चाहिए। नियोजन के अनुसार कार्य का विकेन्द्रीकरण करते हुए सफल उद्यमी बना जा सकता है। श्री बी.बी.खरबंदा ने प्रशिक्षार्थियों को कहा कि समूह बनाकर बैंक से ऋण लेकर कार्य करे। सभी प्रशिक्षार्थी सीखे हुए कार्य को निरन्तर बनाये रखे। सामाजिक रूप में अपनी पहचान बनाये जिससे की अधिक से अधिक महिलाऐं संस्थान से प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन सके। समारोह में प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्रा प्रदान किये।

error: Content is protected !!