चने के बीज का वितरण जारी

अजमेर, 23 अक्टूबर। जिले को राष्ट्रीय बीज निगम से विशेष मांग के आधार पर प्राप्त 600 क्विंटल चने के बीज का वितरण अधिकृत संस्थाओं के माध्यम से जारी है। जिले की आवश्कता को देखते हुए लगभग 500 क्विंटल अतिरिक्त बीज सोमवार को प्राप्त होने की संभावना है। यह जानकारी उप निदेशक कृषि डाॅ. वी.के.शर्मा ने दी ।
उन्होंने बताया कि शनिवार को बीज निगम के द्वारा प्राप्त चने के बीज को अधिकृत विके्रताओं के माध्यम से अनुदानित दर 100 रूपये प्रति किलो से वितरित किया जा रहा है। किशनगढ़ में क्रय विक्रय सहकारी समिति में वितरण किया गया। इसी प्रकार केकड़ी में पुलिस थाने के पास काश्तकारों को चने के बीजों का वितरण हुआ। जिले की आवश्यकता को देखते हुए सोमवार को लगभग 500 क्विंटल चने का बीज अतिरिक्त मात्रा में प्राप्त होने की संभावना है। इसका वितरण क्रय विक्रय सहकारी समिति केकड़ी, किशनगढ़, ब्यावर, बिजयनगर तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति गेगल एवं बांदनवाड़ा के माध्यम से वितरण करवाया जाएगा। अधिकतम कृषकों को लाभान्वित करने के लिए प्रति कृषक तीस किलो का एक कट्टा उपलब्ध कराया जाएगा।
राज्य स्तरीय कला उत्सव सोमवार को

अजमेर, 23 अक्टूबर। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के द्वारा राज्य स्तरीय कला उत्सव 2016 का आयोजन सोमवार 24 एवं मंगलवार 25 अक्टूबर को जवाहर रंगमंच में किया जाएगा।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री सुशील कुमार गहलोत ने बताया कि कला उत्सव में राज्यस्तर के गायन, नाट्य, सामूहिक नृत्य एवं दृश्य कला से जुड़े कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। सोमवार को उद्घाटन समारोह प्रातः 10 बजे आयोजित होगा । समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, विशिष्ठ अतिथि नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं अध्यक्ष राज्य परियोजना निदेशक श्री जस्साराम चैधरी होगे। प्रथम दिवस सामूहिक नृत्य, दृश्य कला एवं गायन प्रतियोगिताएं होगी। दृश्य कला प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे एवं गायन प्रतियोगिता सांय 4.30 बजे, सावित्राी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में तथा जवाहर रंगमंच में सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता प्रातः 11 बजे होगी। कला उत्सव में मंगलवार को प्रातः 9 बजे नाटय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। समापन समारोह में सायं 4 बजे मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. बी.एल. चैधरी, विशिष्ट अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेडा एवं अध्यक्ष जिला प्रमुख वंदना नोगिया होगे।

error: Content is protected !!