लाइट्स की बैठक सम्पन्न

अजमेर 30, नवम्बर। न्याय विभाग की वैबसाइट लाइट्स पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के लिए बुधवार 30 नवम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें विभिन्न विभागों के न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों की समीक्षा की गई। विभागों के उपस्थित अधिकारियों को राज्य सरकार के पक्ष को गम्भीरता से रखने के निर्देश प्रदान किए। सावधानी पूर्वक तथा उचित दस्तावेजों के साथ जवाब पेश किए जाए। रैड केटेगिरी के प्रकरणों पर प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाना चाहिए। समस्त विभागों को कार्यालय स्तर पर प्रकरणों की पंजीका का संधारण करने से माॅनिटरिंग मे आसानी रहेगी। प्रत्येक माह के अन्तिम सप्ताह में होने वाली समीक्षा बैठक से पूर्व पेंडिंग प्रकरणों की फीडिंग करना सुनिश्चित किया जाए।
ऐसे करें लाइट्स साॅफ्टवेयर पर स्टेटस एंट्री
उन्होंने कहा कि लाइटस साॅफ्टवेयर पर प्रकरणों की मासिक स्टेटस दर्ज करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए। लाइट्स पोर्टल पर लाॅगिन करने के पश्चात मंथली लिटिगेशन आॅप्पशन पर क्लिक करने से खुलने वाली विंडो में मंथली स्टेटस का चयन करना होगा। इसमें जिस माह की रिपोर्ट दर्ज करनी है। उसका माह और वर्ष चयन करके एड मंथली रिपोर्ट बटन पर क्लिक करें इससे खुलने वाली सारणी में सम्पूर्ण ब्यौरे दर्ज करके उन्हें सेव करना होगा। प्रत्येक महिने की मासिक रिपोर्ट प्रथम सप्ताह में दर्ज किया जाना आवश्यक है।
इस अवसर पर सहायक विधि परामर्शी कमल विश्नोई तथा कनिष्ठ विधि अधिकारी नन्दकिशोर एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!