विद्यालय भवन व भगवानगंज सड़क का लोकार्पण 3 दिसम्बर को

अजमेर 30 नवम्बर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़गंज एवं नवनिर्मित भगवान गंज सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम शनिवार 3 दिसम्बर दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव का मुख्य आथित्य व मुख्य वक्ता अध्यक्ष राजस्थान किसान आयोग के प्रो. सांवरलाल जाट, कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन विभाग के श्री युनूस खान व विशिष्ट अतिथी व लोकार्पणकर्ता मुख्य सचेतक एवं सांसद राज्यसभा व महामंत्री भाजपा राजस्थान के नारायण पंचारिया, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री राजस्थार सरकार व क्षेत्रीय विधायक अनिता भदेल, सांसद रामनारायण डूडी, अध्यक्ष अजमेर विकास प्राधिकरण शिवशंकर हेड़ा, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, अध्यक्ष भाजपा अजमेर अरविन्द यादव, महापौर नगर निगम धर्मेन्द्र गहलोत, उपमहापौर नगर निगम सम्पत सांखला की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़गंज की भवन निर्माण की लागत 1 करोड 54 लाख सांसद कोष, विधायक कोष व अन्य कोषों से एवं नवनिर्मित भगवानगंज सडक का निर्माण की लागत 56 लाख रूपये अजमेर विकास प्राधिकरण कोष से लोकार्पण किया जायेगा।
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मण्डल अध्यक्षों मुकेश खींची, सोहन शर्मा व बलराज कच्छावा ने सभी अजमेरवासियों से इस लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित होने का निवेदन किया है।

मुकेश कुमार खींची
आर्य मण्डल अध्यक्ष
भाजपा
मो. 9799126685

error: Content is protected !!