अशोक सक्सेना का कला व्याख्यान 20 को

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का आयोजन

अजमेर/राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा प्रदेशभर में चलायी जा रही ‘कला व्याख्यान व प्रदर्शन योजना‘ के अन्तर्गत अजमेर में दूसरा आयोजन आज शुक्रवार 20 जनवरी, 2017 को दोपहर 12.30बजे वैशाली नगर स्थित टर्निंग पाइंट पब्लिक स्कूल में होगा। संस्था निदेशक डॉ. अनन्त भटनागर ने बताया कि इसके तहत वरिष्ठ रंगकर्मी व फिल्म लेखक अशोक सक्सेना विद्यार्थियों को नाट्य विधा की जानकारी देते हुए अभिनय अभिव्यक्ति में प्रयुक्त होने वाली विविध थियेटर तकनीकों का प्रस्तुति भी देंगे। समन्वयक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि विविध मंचीय कलाओं में पारंगत कलाकारों को नयी पीढी के समक्ष ले जाकर परिचित कराने और कला के प्रति रूचि में अभिवृद्धि कनने के उद्देश्य से अकादमी द्वारा यह योजना शुरू की गई है।

उमेष कुमार चौरसिया
समन्वयक ‘कला व्याख्यान योजना‘
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!