तबीजी में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 21 से

अजमेर, 20 जनवरी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र, तबीजी में ’किसानो की समृद्वि बढ़ाने एवं आजीविका सुरक्षा हेतु बीजीय मसालें’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 21 जनवरी से होगा।
अनुसंधान केन्द्र के निदेशक डाॅ. गोपाल लाल ने बताया कि इस संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र अजमेर तथा सुपारी एवं मसाला विकास निदेशालय, कालीकट के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्रा में मुख्य अतिथि पद्म भूषण डाॅ आर.एस.परोदा. अध्यक्ष, टास नई दिल्ली एवं पूर्व सचिव कृषि अनुसंधान शिक्षा विभाग, महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. त्रिलोचन महापात्रा, सचिव कृषि अनुसंधान, शिक्षा विभाग एवं महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली करेंगे। इसमें देश के विभिन्न कृषि अनुसंधान संस्थान एवं कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों एवं छात्रों के अतिरिक्त मसाला उद्यम से जुडे़ व्यापारी एवं प्रगतिशील किसान भी सम्मिलित होगें। इस दो दिवसीय संगोष्ठी के अंतर्गत बीजीय मसाला फसलों की उत्पादकता व लाभवृद्धि हेतु नवआयामी उपायों पर गहन चर्चा हेतु सात सत्रों का आयोजन किया जायेगा। इनमें फसल सुधार, फसल उत्पादन, फसल सुरक्षा, यंत्राीकरण एवं मूल्य-संवर्धन, गुणवत्ता, व्यापार एवं तकनीकी हस्तांतरण इत्यादि विषय सम्मिलित हैं। भारत के जाने-माने संस्थानांे, कृषि विश्वविद्यालयांे से आमंत्रित विशेषज्ञों द्वारा 30 विशिष्ठ शोध पत्रा एवं वैज्ञानिकों द्वारा लगभग 200 शोध पत्रा प्रस्तुत किये जायेगें एवं इन सब पर गहन चर्चा व विचार विमर्श भी होगा। इस संगोष्ठी में लगभग 250 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।

error: Content is protected !!