राजस्थान दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन 25 से

अजमेर, 21 मार्च। राजस्थान दिवस पर राज्य एवं जिले की उपलधियों को प्रदर्शित करती हुई विकास प्रदर्शनी का आयोजन सूचना केन्द्र म­ तथा लघु चित्रों की प्रदर्शनी राजकीय संग्रहालय म­ आगामी 25 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
अतिरित जिला कलटर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान ने बताया कि राजस्थान दिवस पर विकास प्रदर्शनी का आयोजन सूचना केन्द्र की कला दीर्घा म­ होगा। जिसम­ राज्य एवं जिले की उपलधियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसी प्रकार भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति पर आधारित लघु चित्रों की प्रदर्शनी राजकीय संग्रहालय म­ आयोजित होगी।
संग्रहालय के अधीक्षक ने बताया कि राजकीय संग्रहालय म­ राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को भारतीय एवं विदेशी पर्यटकों तथा आमजन के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। राजस्थान दिवस की प्रदर्शनी के लिए भी प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।

उर्स मेले के दौरान होमगार्डस की ड्यूटी रहेगी
अजमेर, 21 मार्च। उर्स मेला 2017 के तहत समस्त शहरी गृहरक्षा के स्वयं सेवकों (होमगार्डस) को ड्यूटी पर नियोजित किया जाएगा। इसके लिए वे 24 मार्च को प्रातः 7 बजे से अपना नाम नियोजन हेतु दर्ज करवा सकते है।
गृहरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा एल.एन.एस.राठौड़ ने बताया कि जो सदस्य मेला नियोजन हेतु उपस्थित नह° होगा उसके विरूद्ध राजस्थान होमगार्डस अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

एसीडीसी की वार्षिक साधारण सभा 23 मार्च को जयपुर म­
अजमेर, 21 मार्च। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित एवं विकास सहकारी निगम लि. की 13व° वार्षिक साधारण सभा की बैठक अतिरित मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं प्रशासक अनुजा निगम की अध्यक्षता म­ 23 मार्च को प्रातः 11 बजे नेहरू सहकार भवन, जयपुर के सभा कक्ष म­ आयोजित होगी।
निगम के जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सावलानी ने बताया कि इस साधारण सभा म­ अजमेर जिले के एनएसएफडीसी, एनएसटीएफडीसी, एनएसकेएफडीएस एवं एनएचएफडीसी के समस्त श्रेणी के सदस्य भाग ल­गे। इसम­ केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सहायता पर चर्चा की जाएगी।

error: Content is protected !!