विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, कामकाज में तेजी लाने के निर्देश

अजमेर, 30 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को विभिन्न योजनाओं के तहत आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा व जांच योजना तथा आदर्श पीएचसी सहित विभिन्न योजनाएं आमजन को राहत देने के लिए है। चिकित्सा अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज शाम कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री चैहान ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान के चिकित्सा क्षेत्रा में एक शानदार परिणाम देने वाली योजना है। आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई यह योजना निचले स्तर तक भी पहुंचायी जानी चाहिए। चिकित्सा अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना के तहत लाभान्वित करें। जिन क्षेत्रों में प्रगति धीमी है वहां कार्य में तेजी लायी जाए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्राी निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्राी निःशुल्क जांच योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि अस्पतालों में योजना के तहत मिलने वाली सभी दवाओं एवं जांचों का लाभ ग्रामीणों को मिलना चाहिए। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करीब 470 दवाएं तथा लगभग सभी जांचे अस्पतालों में उपलब्ध है। मरीजों को इनका लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, मुख्यमंत्राी राजश्री योजना, आदर्श पीएचसी योजना तथा मोबाईल सघन निरीक्षण अभियान की समीक्षा करते हुए विभिन्न ब्लाॅकों से चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को इन योजनाओं का त्वरित लाभ दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। अजमेर में पीसीपीएनडीटी का मालखाना भी बनाया जाएगा। यहां सोनोग्राफी सेन्टरों से जप्त की गई मशीने रखी जाएगी। बैठक में पोलियो अभियान की भी जानकारी दी गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी, डाॅ. लाल थदानी, डाॅ. रामलाल चैधरी सहित विभिन्न ब्लाॅकों से आए चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

उर्स 2017ः जुम्मे की नमाज के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 30 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर 805वें उर्स 2017 के दौरान 31 मार्च शुक्रवार एवं 7 अप्रेल शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दिन कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यापालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
आदेश के तहत अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रथम श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री संजय कुमार माथुर एव ंनायब तहसीलदार श्री महेश दत्त शर्मा को निजाम गेट से बुलन्द दरवाजा, महफिल खाने का चैक एवं सोनचिराग क्षेत्रा के कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जबकि एडीए के उपायुक्त श्री जयप्रकाश नारायण, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम श्री कैलाश चंद झंवर एवं उप निदेशक कृषि विस्तार श्री वी.के.शर्मा को संदली मस्जिद से बेगमी दालान, अहाता ए नूर तक के लिए, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान एवं अल्प संख्यक अधिकारी श्री उमर दराज खान को जन्नती दरवाजा, शाहजहानी मस्जिद क्षेत्रा के लिए, जिला आबकारी अधिकारी श्री एन.एल.राठी एवं एडीए के तहसीलदार वीमलेन्द्र राठौड़ को निजाम गेट से मोती कटला तक के लिए, एडीए के उपायुक्त श्री सुखराम खोखर एवं राजस्व मण्डल के तहसीलदार श्री हरेन्द्र सिंह चैहान को पायन्ती दरवाजा एवं आॅरकाट का दालान क्षेत्रा के लिए, एडीए के उपायुक्त कृष्णावतार त्रिवेदी को छतरी गेट से लंगरखाना गली तक के लिए, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चैधरी एवं जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा को मोती कटला से धानमण्डी के लिए, महिला एवं बाल विकास की उप निदेशक डाॅ अनुपमा टेलर एवं नगर निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता को निजाम गेट से महेश मेडिकल तक के लिए, सहायक कलक्टर मुख्यालय श्रीमती श्वेता यादव को महेश मेडिकल से मदार गेट तक के लिए, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री बनवारी लाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय श्री दीपक जौहरी को निजाम गेट से कमानी गेट, कमानी गेट से त्रिपोलिया गेट तक के लिए, स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री राजवीर सिंह चैधरी को सौलखम्बा व झालरा से शाहजहानी मस्जिद के पीछे तक के लिए तथा नगर निगम की उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी एवं राजस्व मण्डल की उप निबंधक श्रीमती नीतू यादव को देहली गेट से महावीर सर्किल तक के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

चन्द्रवरदाई नगर से तारागढ़ मार्ग पर तिपहिया वाहनों का संचालन पर प्रतिबंध
अजमेर, 30 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 एवं राजस्थान मोटर वाहन नियम 1990 के नियम 8.1 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत अधिसूचना जारी कर आगामी 8 अप्रेल तक के लिए चन्द्रवरदाई नगर से तारागढ़ मार्ग पर तिपहिया वाहनों के संचालन के लिए प्रतिबंधित घोषित किया है।
प्रधानमंत्राी की ओर से शनिवार को दरगाह में चादर पेश होगी
अजमेर, 30 मार्च। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अजमेर के ख्वाजा हजरत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर 805 वें उर्स के मौके पर शनिवार को चादर पेश की जायेगी।
शनिवार को केन्द्रीय मंत्राी श्री मुख्तार अब्बास नकवी एक अप्रेल शनिवार को प्रातः 10.30 बजे ख्वाजा साहब की दरगाह पर पहुंचेंगे तथा प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से चादर पेश करेंगे।

पशुपालकों को एक अप्रेल से 20 रूपए प्रति किलों फेट की वृद्धि
अजमेर, 30 मार्च। अजमेर डेयरी द्वारा पशुपालकों को एक अप्रेल 2017 से 20 रूपए प्रति किलों फेट में वृद्धि की गई है। जिले के सरस डेयरी से जुड़े पशुपालकों को वृद्धि पश्चात 620 प्रति किलो फेट दी जाएगी। अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी ने बताया कि डेयरी द्वारा अब तक पशुपालकों को 600 रूपए प्रति किलो फेट दी जा रही थी। इस वृद्धि से पशुपालकों को औसतन लगभग 1.25 पैसे प्रति किलो फेट का भुगतान अधिक मिलेगा। वर्तमान में अजमेर डेयरी द्वारा लगभग 4 लाख लीटर प्रतिदिन दूध संकलित किया जा रहा है। इससे पशुपालकों को 5 लाख रूपए प्रतिदिन अतिरिक्त दुग्ध भुगतान मिलेगा जो कि प्रतिमाह लगभग 1.5 करोड़ रूपए पूरे जिलेभर में बढ़ोतरी की राशि होगी।

विकास कार्यो की समीक्षा बैठक स्थगित
अजमेर, 30 मार्च। जिले में चल रहे विकास कार्यों की शुक्रवार को प्रातः संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

विश्राम स्थली पर 10 रूपए प्रति घण्टा की दर से कुकिंग गैस उपलब्ध होगी
अजमेर, 30 मार्च। जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने एक आदेश जारी जिला प्रशासन द्वारा कायड़ विश्राम स्थली पर खुदरा काउंटर लगाकर कुकिंग गैस उपलब्ध करवाने के लिए गैस एजेंसियों को अधिकृत किया है। जो इच्छुक जायरीनों को खाना बनाने के लिए 10 रूपए प्रति घण्टा की दर से सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
आदेश के तहत कायड़ विश्राम स्थली पर मैसर्स राजधारा इण्डेन गैस एजेंसी एवं मैसर्स जिंदल मिनरल नसीराबाद गैस एजेंसी द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी।

राजस्थान दिवस समारोह: संभाग स्तरीय विकास प्रदर्शनी सम्पन्न
अजमेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तहत जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा सूचना केन्द्र में लगायी गई संभाग स्तरीय विकास प्रदर्शनी आज गुरूवार सायं सम्पन्न हुई।
गत् 25 मार्च को प्रदर्शनी का प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ था। जिसमें प्रदेश, संभाग एवं जिले में हुए विकास कार्यों को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था। प्रदर्शनी का समापन आज सायं हो गया।

error: Content is protected !!