शिक्षण सत्र के समय में परिवर्तन करने की मांग

अजमेर दिनांक 18 अप्रैल 2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ (विधि विभाग) के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने अजमेर संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी प्राथमिक व माद्यमिक विद्यालयों में शिक्षण सत्र के समय में परिवर्तन करने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय में स्कूलों की छुट्टी का समय लगभग दोपहर 2 से 2.30 बजे का रहता है इस समय गर्मी अपनी चरमसीमा पर होती है उस समय स्कूली बच्चे स्वयं के साधनों से व प्राइवेट वाहनों से आते है और गर्मी में पसीने से लथपथ हो जाते है | स्कूल व घर की दूरी लगभग 5- 6 किलोमीटर की होती है जिससे पूरे समय में गर्मी में घर आने में लगभग 1 घंटा लग जाता है जो कि बच्चों के स्वास्थय पर प्रतिकूल असर डाल रहा है और लू लगने के साथ मौसमी बीमारिया भी लगने की पूरी पूरी सम्भावना बनी हुए है | लिखे पत्र में मांग करते हुए कहा कि स्कूल का समय प्रात: 7:00 बजे से 12:00 बजे तक ही रखा जाये ताकि अभिभावकों, स्कूली विद्यार्थीयों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके | गौरतलब है कि गत वर्ष भी गर्मी के मौसम में फेडरेशन के द्वारा जिला कलेक्टर से आग्रह करने पर इस सम्बन्ध में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था |
मांग करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, उमंग टन्डन, शरद कपूर, अनुपम शर्मा, अनिल खंडेलवाल, मो. हनीफ अंसारी, शौर्य अग्रवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, एस. एम्. अकबर, नीरू दौसाया, दक्ष पाराशर,मनोज बेदी, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड़, संयम गंगवाल, आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे |

प्रदेश महासचिव
विकास अग्रवाल

error: Content is protected !!