717 वी श्री सैन जयन्ति महोत्सव कार्यक्रम 23 अप्रेल को

सैन समाज द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर होगा धार्मिक आयोजन
अजमेर 21 अप्रेल। श्री सैन जयन्ति महोत्सव समिति अजमेर के तत्वाधान में सैन समाज के अराध्य संत शिरोमणी सेन जी महाराज की दो दिवसीय 717 वी श्री सेन जयन्ति 22 एवं 23 अप्रेल को धूमधाम से मनायी जायेगी।
मारवाडी न्याई पंचायत सभा के उपाध्यक्ष बालमुकन्द सैन ने बताया कि जयन्ति महोत्सव के अवसर पर अजमेर शहर के विभिन्न स्थानों पर 22 एवं 23 अप्रेल को दो दिवसीय कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। 22 अप्रेल को प्रातः 8ः15 बजे पुरानी मण्डी स्थित सेन मन्दिर में ध्वजारोहण कर 101 दुपहिया वाहनों की रैली पुरानी मण्डी सेन मन्दिर से प्रारम्भ होकर सावित्री स्कूल चौराहा स्थित सती माता मन्दिर, कुन्दन नगर सेन शिवालय मन्दिर, भजनगंज स्थित सेन मन्दिर, पहाड़गज स्थित सेन मन्दिर मन्दिर में ध्वजारोहण करते हुए वापस पुरानी मण्डी सेन मन्दिर पहुंचकर समाप्त होगी। दोपहर एक बजे से सेन मन्दिर में मेहन्दी,वादविवाद, अंताक्षरी, ड्रॉईग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। रात को 8ः30 बजे पुरानी मण्ड़ी सेन मन्दिर सहित शहर के सभी सेन मन्दिर में भजनसंध्या का आयोजन किया जायेगा।
रविवार 23 अप्रेल को प्रातः 8ः15 बजे सेन मन्दिर पुरानी मण्ड़ी से विशाल शौभा यात्रा जुलुस के रूप में आरम्भ होगी, जिसमें समाज के विभिन्न मन्दिरों से आई झांकियॉ सम्मिलित होगी। शौभायात्रा पुरानी मण्डी, गोलप्याउ, नया बाजार, आगरा गेट, सोनी जी की नसियां, फवारा सर्किल, सुभाष उद्यान होते हुए सावित्री कॉलेज चौराहा स्थित शिवकुण्ड सतीमाता मन्दिर पहुंचेगी। शौभायात्रा का मार्ग संचालन नवयुवक मण्डल की ओर से किया जायेगा। जूलुस का स्वागत समाज के विभिन्न संगठनो द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजगढ़ भैरवधाम के मुख्य उपासक चम्पालाल जी महाराज एवं कुर्डिया धाम के श्री कृष्णानन्द सरस्वति जी होंगे। इस अवसर पर एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, महापौर धमेन्द्र गहलोत, उपमहापौर सम्पत सांखला, पार्षद भागीरथ जोशी, धर्मेन्द शर्मा, गोपाल दाधिच, आईपीएस मोनिका सैन, आरजेएस पुनम सैन भी उपस्थित रहेगी। कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों सहित समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।

(बालमुकन्द सैन)
उपाध्यक्ष
मारवाड़ी न्याई पंचायत सभा पुरानी मण्ड़ी अजमेर
मोबाईल संख्या 9001031721

error: Content is protected !!