आयुर्वेद लौंगिया चिकित्सालय में दो दिवसीय शिविर

अजमेर दिनांक 18.05.2017। नगर निगम, अजमेर मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत आयुर्वेद लौंगिया चिकित्सालय में वार्ड नं. 6,7,8 का दो दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ, शिविर में हाथो हाथ कार्य पूर्ण कर वार्ड वासियों को राहत प्रदान की गई। आयोजित शिविर में नगरीय विकास कर की बकाया राशि 1,69,486.00 रूपयें वसूल की गई, शिविर में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के 10 आवेदको को प्रमाण पत्र बनाकर जारी किए गए साथ ही आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड क्रमशः 70 एवं 10 लोगो को प्रदान किये गये एवम् विवाह पंजीयन के 8 प्रमाण पत्रों को ऑनलाईन जारी किया गया। मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के शिविर में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण करने पर नगर निगम द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि की प्रथम किश्त माननीय शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी व महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत के करकमलों द्वारा चयनित 32 आवेदको को शिविर स्थल पर चैक द्वारा वितरित किए गए। उक्त शिविर में आयुक्त महोदय श्री हिमांशु गुप्ता, उपायुक्त प्रशासन सु.श्री ज्योति ककवानी, उपायुक्त विकास श्री गजेन्द्र सिंह रलावता पार्षद श्री धर्मपाल जाटव, श्री राजू साहू, श्रीमति वन्दना नरवाल, श्री भागीरथ जोशी, श्री रमेश सोनी, श्री कृष्ण कुमार त्रिपाठी, श्री राजेन्द्र पंवार, आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता ने बताया कि दिनांक 19.05.2017 व 20.05.2017 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर स्थल पर वार्ड 3,4,5 के लिये मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के शिविर का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक किया जायेगा।
गजेन्द्र सिंह रलावता उपायुक्त नगर निगम, अजमेर

error: Content is protected !!