जिला कलक्टर्स व पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस 2017 की पूर्व तैयारी बैठक

विभागीय अधिकारी सभी सूचनाएं अपडेट रखें
अजमेर, 22 मई। आगामी प्रस्तावित जिला कलक्टर्स व पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस 2017 की पूर्व तैयारी की बैठक सोमवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। सोमवार को अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, स्थानीय निकाय विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग (माध्यमिक एवं प्रारम्भिक) की विभिन्न योजनाओं, लक्ष्यों तथा राज्य स्तरीय मामलों के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग की सम्पूर्ण योजनाओं से अपडेट रहे तथा मुख्यालय नहीं छोड़े। आगामी बैठक में अपने-अपने विभाग के राज्य स्तरीय मामलों की सूची भी तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने वार्षिक लक्ष्यों को मासिक रूप से तय कर उन्हें गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। वहीं शिक्षा विभाग बालकों के नामांकन का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित करते हुए उनका ठहराव भी बनाए रखने का प्रयास करें।
बैठक में समस्त संबंधित विभागों की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। इस मौके पर संभाग के समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

राजस्व लोक अदालत अभियान में 7 हजार 529 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
अजमेर, 22 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत सोमवार को जिले में 7 हजार 529 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान कि उपखण्ड अधिकारी स्तर पर 730 प्रकरण निस्तारित किए गए। इनमें खाता दुरूस्ती के 554, विभाज के 10, खातेदारी घोषणा के 79, स्थायी निषेधज्ञा का एक, नामांतरकरण के 2, इजराय के 58, धारा 251 ए के 4, पत्थरगढ़ी के 4 तथा अन्य 18 प्रकरण निस्तारित किए। इसी तरह तहसीलार व नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरकरण के 917, खाता दुरूस्ती के 1267, खाता विभाजन के 60, सीमाज्ञान के 70, सीमाज्ञान आवेदन के 54, गैर खातेदारी से खातेदारी के 3, धारा 251 के 10, राजस्व नकल के 2525 एवं अन्य 1891 प्रकरण निस्तारित किए गए।

राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017
मंगलवार को 7 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर
अजमेर, 22 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान – न्याय आपके द्वार 2017 के तहत मंगलवार को 7 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 23 मई मंगलवार को रामसर, राजियावास, आसन, खातौली, भराई, सथाना एवं स्यार में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होंगे।

जिले की 15 ग्राम पंचायतों में 1236 परिवारों को जारी किये गए आवासीय भूखड़ों के पट्टे
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा शिविर
अजमेर 22 मई। राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित होने वाले दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा शिविर में सोमवार को आयोजित पंचायत शिविरों में नौ पंचायत समितियों की 15 ग्राम पंचायतों में 1236 पट्टाहीन पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सोमवार को आयोजित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा शिविर में भामोलाव ग्राम पंचायत में 25, कैरोट में 67, पाडलिया में 66, गोहाना में 101, मालपुरा में 51, पीपलाज में 37, कानाखेड़ी में 19, आलोली 101, सोकलिया 183, तिलाना 110, लोहरवाड़ा 174, जाजोता 103, खातौली 135, बुधवाड़ा में 6 एवं भटसूरी में 48 परिवारों को पट्टे वितरित किए गए।

error: Content is protected !!