अधिकारियों ने किया आदर्श विद्यालयों का औचक निरीक्षण

विभिन्न व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की जांच, शिक्षा विभाग को दिए सुधार के निर्देश
अजमेर, 23 मई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर आज जिले के अधिकारियों ने विभिन्न उपखण्डों में स्थित आदर्श विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने नामंाकन, भौतिक सुविधाएं एवं खेलकूद सहित अन्य व्यवस्थाएं जांच कर सुधार के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज प्रातः जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रा में विभिन्न आदर्श विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करें। जिला कलक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने जिले में विद्यालयों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि स्कूलों में आवश्यक सुविधाओं, मानदण्ड के अनुसार शिक्षकों की व्यवस्था, आधारभूत भौतिक सुविधा, विद्यार्थियों के खेलकूद सामग्री की व्यवस्था, कम्प्यूटर की उपलब्धता तथा इन्हें सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का निरीक्षण किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि इन सभी स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद जहां भी कमियां पाई गई या सुधार की आवश्यकता मिली, वहां आवश्यक कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है।

जिला कलक्टर्स व पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस 2017 की पूर्व तैयारी बैठक
पानी, बिजली, सड़क व सिंचाई विभाग के कामों की समीक्षा
अजमेर, 23 मई। आगामी दिनों में प्रस्तावित जिला कलक्टर्स व पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस 2017 की पूर्व तैयारी बैठक मंगलवार को संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित हुई।
संभागीय आयुक्त श्री मीना ने मंगलवार को आयोजित बैठकों में जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं, लक्ष्यों तथा जिला व राज्य स्तरीय मामलों के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
संभागीय आयुक्त श्री मीना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग की सम्पूर्ण योजनाओं से अपडेट रहे तथा मुख्यालय नहीं छोड़ें। अपने-अपने विभाग के राज्य स्तरीय मामलों की सूची भी तैयार कर प्रस्तुत करें।
बैठक में समस्त संबंधित विभागों की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। इस मौके पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा सहित अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा एवं टोंक जिले के अधिकारी उपस्थित थे।

चोथी पीढी में 53 वर्ष बाद मिला न्याय
अजमेर 23 मई। राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार 2017 के तहत आयोजित शिविर ग्राम पंचायत मेवदाकलां दिनांक 20.05.20017 में कल्याण पुत्रा बालू, प्रहलाद पुत्रा खेमा, कालू पुत्रा रामकरण एवं कंचन पत्नी स्व श्योजी रेगर ने उपस्थित होकर अपनी व्यथा बताई कि राजस्व रिकाॅर्ड एकीकरण जमाबन्दी संवत 2021 में हमारे पिता व दादी ससुर का राजस्व रिकाॅर्ड में बालू, सालगा पि. छीतर रेगर दर्ज था किन्तु संवत 2022 में जमाबन्दी बनाते समय सहवन से बालू, सालगा पि. छीतर के स्थान पर बालू, छीतर पि. सालगा दर्ज कर दिया गया जो आज दिनांक तक भी राजस्व रिकाॅर्ड में बदस्तूर बालू, छीतर पि. सालगा ही दर्ज है जबकि छीतर के दो जायंदा पुत्रा बालू व सालगा थे जिनकी भी मृत्यु 25 वर्ष पूर्व हो चुकी है। राजस्व रिकाॅर्ड में गलत नाम दर्ज होने से मृत्यु प्रमाण पत्रा व विरासत की कार्यवाही भी नही हो पा रही है।
उपखण्ड अधिकारी केकड़ी द्वारा प्रकरण को सुनकर तहसीलदार केकड़ी श्री रमेशचन्द माहेश्वरी व भू.अ.नि. केकड़ी श्री श्रवण सिंह राठोड को राजस्व रिकाॅर्ड अनुसार प्रकरण का परिक्षण कर तदानुसार वादियों से आरटीएक्ट की धारा 88 सपठित धारा 136 एलआरएक्ट में दर्ज करवाने हेतु कहा तत्पश्चात शिविर में ही तहसीलदार केकड़ी द्वारा वादीगणों से प्रकरण दर्ज करवाकर राजस्व रिकाॅर्ड से जांच करवाकर हाथों हाथ वर्तमान राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज बालू, छीतर पि. सालगा के स्थान पर बालू, सालगा पि. छीतर के वारिसान कल्याण पुत्रा बालू हिस्सा 1/2, धन्नी, आबूली पुत्राीयां सालगा हिस्सा 1/4, प्रहलाद पुत्रा खेमा, राधा पत्नी स्व खेमा हिस्सा 1/8, राधा पत्नी रामकरण, कालू, नोरती, काली, मन्नी पिता रामकरण हिस्सा 5/48 व कंचन पत्नी स्व. श्योजी, चंता, पूजा पुत्रियां श्योजी हिस्सा 1/48 कौम रेगर के नाम वर्तमान राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज करने की सिफारिश करने पर शिविर में ही उपखण्ड अधिकारी केकड़ी द्वारा वादीगणों का वाद स्वीकार कर उपरोक्तानुसार वर्तमान राजस्व रिकाॅर्ड में नाम दर्ज करने का आदेश देकर षिविर में ही वादीगणों के पक्ष में नामान्तरण दर्ज करवाकर वादीगणों को राजस्व रिकाॅर्ड की प्रति उपलब्ध करवाई। 53 वर्षों बाद वादीगणों को एक ही दिन में राजस्व रिकाॅर्ड में दुरूस्ती व हिस्सा विभाजन होकर राजस्व रिकाॅर्ड की प्रति मिलने पर वादीगणों द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण अभियान राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार की भूरी-भूरी प्रसंशा की व वादीगणों के आंखो में खुशी के आंसु छलक पड़े।

राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017
बुधवार को 3 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर
अजमेर, 23 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान – न्याय आपके द्वार 2017 के तहत बुधवार को 3 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 24 मई बुधवार को भडसूरी, धौलादातां एवं बड़गांव में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होंगे।

शहरी जन कल्याण शिविर बुधवार को 12 से 14 वार्ड का
अजमेर, 23 मई। मुख्यमंत्राी शहरी जन कल्याण योजना के अन्तर्गत बुधवार कोे नगर निगम के वार्ड संख्या 12, 13 एवं 14 का दो दिवसीय शहरी जन कल्याण श्ाििवर राजकीय मोईनिया सिनीयर सैकण्डरी स्कूल में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होगा।

गुरूवार को 11 ग्राम पंचायतों में होगा पट्टा वितरण शिविर का आयोजन
अजमेर, 23 मई। राज्य सरकार के विशेष पट्टा वितरण अभियान के तहत गुरूवार 25 मई को जिले की 11 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि गुरूवार को अरांई पंचायत समिति में भोगादीत, जवाजा में दुर्गावास व कोटड़ा, मसूदा में देवास, केकड़ी में मोलकिया, सरवाड़ में खिरियां, श्रीनगर में ढाल व श्रीनगर, किशनगढ़ में तिलोनियां, एवं पीसांगन में देवनगर व सोमलपुर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

राजस्व लोक अदालत अभियान में 6 हजार 843 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
अजमेर, 23 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत मंगलवार को जिले में 6 हजार 843 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान कि उपखण्ड अधिकारी स्तर पर 623 प्रकरण निस्तारित किए गए। इनमें खाता दुरूस्ती के 415, विभाजन के 9, खातेदारी घोषणा के 87, स्थायी निषेधज्ञा का 5, इजराय के 71, रास्ते के 2, पत्थरगढ़ी के 8 तथा अन्य 26 प्रकरण निस्तारित किए। इसी तरह तहसीलार व नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरकरण के 729, खाता दुरूस्ती के 1135, खाता विभाजन के 81, सीमाज्ञान के 30, गैर खातेदारी से खातेदारी के एक, धारा 251 के 10, राजस्व नकल के 1934 एवं अन्य 2270 प्रकरण निस्तारित किए गए।

error: Content is protected !!