शास्त्राी नगर पार्क में योग शिविर जारी

अजमेर, 24 मई। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए शास्त्राी नगर स्थित सामुदायिक भवन के पार्क में प्रातः 5 बजे से नियमित योगाभ्यास किया जा रहा है।
सहज जाग्रति एवं विकास संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. एम.एस चैधरी ने बताया कि केन्द्र सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन प्रशिक्षित नितेन्द्र उपध्याय एवं श्रीमती राधा शर्मा के द्वारा शास्त्राी नगर सामुदायिक भवन पार्क में योगाभ्यास किया जा रहा है। इस दो घण्टे के दैनिक योग शिविर में महिलाओं के द्वारा विशेष तौर पर भाग लिया जा रहा है। महिलाओं की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। ये योग के प्रति बढ़ती जन जागरूकता का परिचायक है। संस्था द्वारा 29 मई से आदर्श नगर के गांधी भवन पार्क तथा 5 जून से जनता काॅलोनी वैशाली नगर के दीनदयाल उपाध्याय पार्क में भी योग शिविर आरम्भ किए जाएंगे।

न्याय आपके द्वार में 3 हजार 76 प्रकरण निस्तारित
अजमेर, 24 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत बुधवार को जिले में 3 हजार 76 प्रकरण निस्तारित किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन के स्तर पर 3 प्रकरण निस्तारित हुए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर खाता दुरूस्ती के 684, अन्य 2, विभाजन, खातेदारी, इजराय तथा पत्थर गढ़ी के एक-एक प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरण के 436, खाता दुरूस्ती के 699, खाता विभाजन के 3, सीमाज्ञान के 9, गैर खातेदारी से खातेदारी, धारा 251 के एक-एक, राजस्व नकले 702 एवं अन्य 519 प्रकरण निस्तारित किए गए।

रोजगार शिविर में 238 को मिला लाभ
अजमेर, 24 मई। कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर के माध्यम से बुधवार को 238 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया।
रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक श्री तक्तसिंह राठौड़ ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार वैशाली नगर स्थित अरबन हाट मे कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 20 नियोजक तथा 11 प्रशिक्षण संस्थाओं ने भाग लिया। इनमें मुख्यतः कोसमोस सिक्योरिटी सर्विसेस अहमदाबाद, रिलाइबल फसर्ट अहमदाबाद, मित्तल होस्पीटल, चेत्रापाल होस्पीटल, आईटीआई, आरसेटी, आरएसएलडीसी प्रमुख है। इनके द्वारा 125 व्यक्तियों को रोजगार तथा 113 व्यक्तियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए चयनित किया गया।

282 ग्राम पंचायतों में होगा योग
2 लाख व्यक्तियों के द्वारा किया जाएगा जिले में योगाभ्यास
अजमेर, 24 मई। अन्तर्राष्ट्रीय येग दिवस 21 जून के अवसर पर जिले की समस्त 282 ग्राम पंचायतों में योगाभ्यास करवाया जाएगा। इस विशाल आयोजन में लगभग 2 लाख व्यक्तियों के भाग लेने की संभावना है। ये बात योग दिवस के संबंध में आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के नोडल अधिकारी श्री बाबूलल शर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के साथ-साथ 15 जून से 18 जून तक प्रभात फैरी के द्वारा आमजन को योग के प्रति जागरूक किया जाएगा। 19 जून को प्रातः 8 बजे जिले के समस्त ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर साईकिल एवं वाहन रैली आयोजित की जाएगी। इस क्रम में 20 जून को प्रातः नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर योगाभ्यास में अधिकतम व्यक्तियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। योग दिवस के दिन सामुहिक योगाभ्यास के साथ-साथ प्रातः 11 बजे योग संबंधी सेमिनार, व्याख्यान, निबंध प्रतियोगिता एवं कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस दिन शाम को योग के संबंध में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी डाॅ. मोक्षराज योगाचार्य ने बताया कि योग भारतीय संस्कृति का मानव जीवन के लिए प्रदान किया गया। वरदान है। यह स्वास्थ्य रक्षा में संजीवनी का कार्य करता है। केन्द्र सरकार के आयुष मंत्रालय एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद योग विद्या को समस्त विश्व तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। पतंजलि योग समिति द्वारा प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एवं गांवांे में सामुहिक योगाभ्यास करवाया जाएगा।
इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सहायक जिला नोडल अधिकारी श्री बाबूलाल कुमावत भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!