विजेताओं का हुआ ऐतिहासिक स्वागत

अन्र्तराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में जीतकर लौटे विजेताओं का हुआ ऐतिहासिक स्वागत
जिले में पहली बार अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर इतने मेडल एक साथ जीत कर रचा इतिहास
9 गोल्ड सहित कुल 22 मेडल

राजसमन्द। स्थानीय दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल से काठमांडु नेपाल में अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इन्टरनेशनल स्केटिंग कम्पीटिशन में जीत कर लौट विद्यार्थियों को नाथद्वारा पहुँचने पर भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया।

सी.बी.ए. के दर्शन ठक्कर ने बताया कि इन्टरनेशल आॅलम्पिक कमेटी के अधीनस्थ इन्टरनेशनल काउन्सिल आॅफ स्पाॅर्टस, कनाडा द्वारा काठमांडु, नेपाल के दशरथ स्टेडियम में 15 जून से 18 जून तक आयोजित 4 दिवसीय वल्र्ड गेम्स 2017 में विजेता होकर लौटे विद्यालय के छात्र-छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया । डबोक हवाईअड्डे पर सी.बी.ए. के निदेशक शिवहरि शर्मा, प्रशासिका शीतल गुर्जर तथा अन्य अभिभावकों द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को उपरणा ओढा, गुलदस्ता भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। तत्पश्चात् नाथद्वारा पहुँचने पर श्रीनाथ बैण्ड की सुमधुर धुनों तथा ढोल-नगाडों के साथ सभी विजेता छात्र-छात्राओं ने नगर भ्रमण किया जहां बस स्टेण्ड, नानी जी बावडी, रावतों का दरवाजा, कुम्हारवाडा, टैक्सी स्टेण्ड, गांधी रोड, माणक चैक, चैपाटी, मन्दिर मार्ग, लाल बाजार, अहिल्या कुण्ड, नई रोड आदि विभिन्न स्थानों पर नगरवासियों,व्यापारियों तथा सामाजिक संस्थाओं तथा नगर भाजपा अध्यक्ष प्रदीप काबरा, पार्षद राजेन्द्र सनाढ्य, यूथ कांग्रेस के कोमल पालीवाल इत्यादि द्वारा माला-उपरणा ओढाकर तथा पुष्प वर्षा कर शानदार स्वागत किया गया। साथ ही कई स्थानों पर बच्चों के लिए आईसक्रीम इत्यादि की व्यवस्था भी की गई थी। साथ में विद्यालय के छात्र-छात्राएँ तथा अभिभावक भी साथ – साथ चल रहे थे।
नेपाल में आयोजित हुए इस प्रतियोगिता में कुल 17 विभिन्न देशों जैसे नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, कनाडा इत्यादि के लगभग 2000 स्केटर्स ने भिन्न भिन्न कुल 23 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों में अभिदेव शर्मा ने 400 मी. तथा 600मी. में गोल्ड, दिव्यांश शर्मा ने 200 मी. व 400 मी. में सिल्वर तथा 600मी. में ब्राॅन्ज, अनुभव सोनी ने 400मी. तथा 600मी. में गोल्ड व जम्प तथा जिगजेग राउण्ड में सिल्वर, साहिल सुराणा ने 200मी व 400मी में गोल्ड तथा 600 मी. में सिल्वर, सृष्टि पगारिया व तनिष्का खण्डेलवाल ने 400मी. में ब्राॅन्ज, शौर्य प्रताप सिंह ने 600 मी. में सिल्वर, अंश जोशी ने 400 मी. में गोल्ड तथा 600मी. में सिल्वर तथा पर्व गोयल ने ब्राॅन्ज, भविष्य पुरी गोस्वामी ने 600मी. में गोल्ड, वर्षा ईनानी ने 600 मी. में ब्राॅन्ज, लतव्य पोखरा ने ब्रॉन्ज़, निकुन्ज प्रजापत तथा ख्वाहिश पालीवाल ने 400मी. में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।
सभी विजेताओं को नेपाल के युथ एण्ड स्पोर्ट्स मंत्री व राष्ट्रीय स्पोर्टस काउन्सिल नेपाल के अध्यक्ष श्री दलजीत बी.के. श्रीपाली, इन्टरनेशनल स्पोर्टस फेडरेशन, कनाडा के अध्यक्ष डेविड सुथरलेण्ड तथा इन्टरनेशनल स्पोर्टस काउन्सिल कनाडा के निदेशक के हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डब्ल्यु डब्ल्यु ई के प्रसिद्ध पहलवान द ग्रेट खली भी बच्चों की हौसला अफजाई हेतु उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले प्रतिभागी प्रशिक्षण शिविर में प्रदर्शन तथा चयन के आधार पर दिसम्बर माह में कनाडा जायेंगे। साथ ही एथलीट एवं मैराथाॅन में हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर हरिद्वार में आयोजित प्रतियोगिता में भी 16 गोल्ड सहित कुल 42 मेडल्स पर कब्जा किया ।
सी.बी.ए. की प्रशासिका शीतल गुर्जर तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाआं तथा सी.बी.ए. परिवार के सभी सदस्यों ने प्रशिक्षक शानु पालीवाल, नीलाक्षी पालीवाल व विजेताओं को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामानाएँ दी।

error: Content is protected !!