ग्राम पंचातय में बैठक व पौधा रोहण

आज दिनांक 20/07/2017 को ग्राम पंचायत अमरसागर के ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठक का आयोजन सरपंच सूश्री लता माली की अध्‍यक्षयता में रखी गयी आज की बैठक्‍में सर्व प्रथम गत बैठक कार्यवाही का अनुमोदन किया गया आज कि बैठक में 19/07/2017 को श्रीमान जिला कलेक्‍टर कैलाश चन्‍द मीना द्वारा हरियाला जैसाणो के कार्यक्रम को आगे बढाते हुए ग्राम पंचायत अमरसागर को हरा भरा करने के लिये पंचायत परिषर में तथा एक घर एक पौधे का संकल्‍प लेते हुए पौधा रोहण किया गया तथा आज कि बैठक्‍में नामातरण किया गया, ग्राम पंचायत में निर्मित दुकाने जिसमें व्यापार किया जा रहा है उन पर नियमानुसार कर प्रतिवर्ष वसूल किया जावे, तथा ग्राम पंचायत की खाली पडी जगह पर व्‍यवासायिक दुकानों के प्‍लोट काटे जाये तथा ग्राम पंचायत के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध करावें, ग्राम पंचायत के आबादी, गोचर, आड भूमि, आगोर क्षेत्र में आम रास्‍तो गलियो खाली पडी भूमि पर खण्‍डे डालकर किये गये अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने हेतु अभियान चलाया जायेगा ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड व वेब साईट पर दिया जायेगा
बैठक में ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव भंवरलाल गर्ग, पशुधन सहायक सुनिल, वार्ड पंच नैनी देवी, भोपलसिंह, महेन्‍द्रसिंह, दिनदयाल माली, समाज सेवी देवकाराम माली, भगवानसिंह, हरि शंकर, बांकाराम, दिलीप, उदाराम, ईश्‍राराम, भगवानाराम, घनश्‍याम, राजन, कमल किशोर, कैलाश, हरमत, तीजो देवी, रूखमों देवी, धाई देवी, आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!