मासिक नाट्य प्रदर्शन योजना इसी माह से

लाड़ो री सीख का प्रदर्शन होगा 28 को
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का आयोजन

अजमेर/अजमेर में एक बार फिर नाट्य आंदोलन की शुरूआत होने जा रही है। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ‘मासिक नाट्य प्रदर्शन योजना‘ के तहत अजमेर में हर महीने के चतुर्थ शनिवार या रविवार को नाटकों का नियमित प्रदर्शन किया जाएगा। यह आयोजन सुरसिंगार संस्था द्वारा नाट्यवृंद के सहयोग से पूरे वर्षभर किया जाएगा। संयोजक व संस्था अध्यक्ष सोमरत्न आर्य ने बताया कि नाट्य प्रस्तुति के इच्छुक अजमेर व राजस्थान के अन्य शहरों के नाट्यदलों को अकादमी में निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। इन्हें अकादमी द्वारा निर्धारित मानदेय भी प्रदत्त किया जाएगा। संस्था सचिव नवीन सोगानी ने अजमेर के सभी रंगकर्मीयों से अपील की है वे इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाएं।
इस योजना के अन्तर्गत प्रथम नाट्य प्रस्तुति आगामी 28 जुलाई, 2017 को शाम 6 बजे सूचना केन्द्र सभागार में होगी। इसमें जयपुर की अनुपम रंग थिएटर सोसाइटी के कलाकार प्रसिद्ध रंगकर्मी के.के.कोहली द्वारा निर्देशित राजस्थानी हास्य नाटक ‘लाड़ो री सीख‘ का मंचन करेंगे। इस नाटक ने प्रदेश में खासी लोकप्रियता हासिल की है।

उमेश कुमार चौरसिया
कार्यक्रम समन्वयक
9829482601

error: Content is protected !!