गऊषाला में नवग्रह एवं कल्पवृक्ष रोपण एवं पूजन

गऊषाला में कल्पवृक्ष पूजन अक्षय गुना फलदायी – ’’षिवज्योतिषानन्द’’
अजमेर। 22 जुलाई 2017। श्री राधा कृष्ण सखा परिवार द्वारा हरियाली अमावस्य के सुअवसर पर ’’नक्षत्र वाटिका’ के निर्माण कार्य का षुभारम्भ किया जायगा। इसके तहत लोहागल रोड़ स्थित पुष्कर आडी गौ पषुषाला प्रागढ़ में गऊमाता की साक्षी में सांय 4 बजे से नवग्रह वृक्षों एवं कल्पवृक्षों का रोपण किया जायेगा। उमेष गर्ग ने बताया कि उपरोक्त नक्षत्र वाटिका के निर्माण कार्यक्रम का सयोजक श्री लक्ष्मीनारायण हटुका एवं श्री सत्यनारायण जी पालड़ीवाल कर रहे है इन्होंने बताया की सर्वप्रथम यहाँ नवग्रह के एवं कल्प वृक्षों के जोडे का रोपण किया जायेगा तत्पष्चात नक्षत्रों से सम्बन्धित वृक्षों का रोपण कर जनहितार्थ नक्षत्र वाटिका का निर्माण किया जायेगा इसके निर्माण के विषय में सन्यास आश्रम के अधिष्ठता स्वामी षिवज्योतिषानन्द जी महाराज एवं सन्त महात्माओं ने अपने संदर्भ में कहा की ’’गऊमाता में 33 कोटि देवताओं का वास है एवं समस्त ग्रहों को सन्तुष्ट करने की क्षमता है और गऊमाता के सानिध्य में गऊषाला में प्रागढ़ में नवग्रह वृक्ष एवं कल्पवृक्ष दर्षन, पूजन एवं परिक्रमा अक्षय गुना फलदायी है। नक्षत्र वाटिका के निर्माण हेतू श्री अनिता गर्ग, चतर्भुज गनेडीवाल, दिनेष गोयल, पवन फतेहपुरीया सत्यनारायण पालडीवाल, लक्ष्मीनारायण हटुका ओमप्रकाष मंगल, षंकरलाल बंसल, राजेन्द्र अग्रवाल, उमेष गर्ग के नेतृत्व में समीति का गठन किया गया है। समिति के अनिल गर्ग ने सभी श्रद्धालुओं को पूजन हेतू पधारनें का आग्रह किया है।

(उमेष गर्ग)
मो.- 9829793705

error: Content is protected !!