पुराने वाहनों को सीज करने के अभियान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग

अजमेर दिनांक 25 जुलाई, 2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव अधिवक्ता विकास अग्रवाल, व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने आज मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर प्रदेश में चल रहे पुराने वाहनों को सीज करने के अभियान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में 24 जुलाई को सभी 15 वर्ष पुराने वाहनों के पंजीकरण रद्द कर दिए व उन्हें अब छापेमार व दमनकारी नीति अपनाते हुआ सीज किया जा रहा है जो गलत है | तीनों नेताओं ने जुर्माने का हवाला देते हुए बताया कि जब वाहन मालिक जुर्माना दे कर अपने वाहनो का पुन: पंजीकरण करना चाहता है तो उनके लिए रोक क्यों लगा रखी है और तत्काल प्रभाव से पंजीकरण बंद किन कारणों से कर दिए गए है | उन्होंने पत्र में हवाला देते हुए बताया कि ऐसी कार्यवाही से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की पौ बारह हो गयी है वे वाहंनमलिकों को बुरी तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं | अत: लिखे पत्र में पुन: पंजीकरण की तारीख को 31 अगस्त तक बढाये जाने की मांग की है |
मांग करने वालों में करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर, सहित, विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, शरद कपूर, अनुपम शर्मा, एस. एम. अकबर, अनिल खंडेलवाल, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, मो. हनीफ अंसारी, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़ आदि हैं |
विकास अग्रवाल

error: Content is protected !!