राजस्थान विधानसभा की प्राक्कलन समिति 13 को अजमेर आएगी

अजमेर 11 अगस्त । राजस्थान विधानसभा की प्राक्कलन समिति आगामी 13 अगस्त को राजसमंद से अजमेर पहुचेगी। समिति के सदस्य 13 अगस्त को पुष्कर का भ्रमण करेंगे तथा उसी दिन सांय जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।
अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 11 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 337, श्रीनगर 300, गेगल में 184, पुष्कर में 284, गोविन्दगढ़ में 215, बूढ़ा पुष्कर में 166, नसीराबाद में 502, पीसांगन में 306, मांगलियावास में 454, किशनगढ़ में 291, बांदरसिदरी में 251.5, रूपनगढ़ में 398, अराई मंे 458, ब्यावर में 710 एम.एम. वर्षा रिकाॅर्ड की गई है।
इसी प्रकार जवाजा में 423, टाॅटगढ़ में 572, सरवाड़ में 325, केकड़ी में 464, सावर में 262, भिनाय में 416, मसूदा में 441.5, बिजयनगर में 509, नारायणसागर में 376 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 386.08 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

बांधो में पानी की स्थिति
अजमेर 11 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13.5, फाॅयसागर में 9.5, रामसर में 2.4, शिविसागर न्यारा 9.9, पुष्कर में 6.7, राजियावास में 3.3, मकरेड़ा मे 12, अजगरा में 2.3, ताज सरोवर अरनिया में 5.7, मदन सरोवर घानवा में 4.6, पारा में 7.3, नारायण सागर खारी में 1.9, देह सागर बडली में 8.6, न्यू बरोल में 1.6 तथा मान सागर जोताया में 4 फीट पानी है।
इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.5, खानपुरा तालाब 6, चैरसियावास में 1.5, खीरसमंद रामसर में 2.2, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 4, पुराना तालाब बलाड़ मे 3.9, जवाजा तालाब में 10.8, काली शंकर तालाब मे 4, देलवाड़ा तालाब मे 3.7, छोटा तालाब चाट में 6, बूढ़ा पुष्कर में 5.3, कोड़िया सागर अरांई में 4.3, जवाहर सागर सिरोंज में 3.2, सुरखेली सागर अरांई में 3, बिजयसागर लाम्बा में 4, विजयसागर फतेहगढ़ 3.6, बांके सागर सरवाड़ में 7.8 फीट, सावर सागर दोथली में 1.10 तथा नया सागर मोठी में 1.15 फीट पानी है।

किशनगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के संचालक मण्डल की बैठक आयोजित
अजमेर 11 अगस्त । किशनगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के संचालक मण्डल की बैठक शुक्रवार को श्री शिवराज डोडवाडिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
समिति के मुख्य व्यवस्थापक श्री मदनलाल शर्मा ने बताया कि बैठक में किसानों को पीओएस मशीन के माध्यम से उर्वरक उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया। किसानों को डीएपी और यूरिया जैसे उर्वरक आधार कार्ड के अनुसार दिया जाएगा। पीओएस मशीन से खाद लेने के लिए आधार कार्ड का किसान के पास होना आवश्यक होगा। समिति द्वारा तिलम् संघ जयपुर का खाद्य तेल भी उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समिति के द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए मिड डे मिल परिवहन की निविदाएं आॅनलाइन राजस्थान सरकार के पोर्टल में एसपीपीपी पर आमंत्रित की गई है। इसके फाॅर्म समिति के रूपनगढ़ रोड स्थित कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। निविदा 18 अगस्त को प्रातः 11 बजे तक जमा कराई जा सकती है। निविदा इसी दिन सायं 3 बजे खोली जाएगी।
संचालक मण्डल की बैठक में दिवंगत सांसद एवं राज्य किसान आयोग अध्यक्ष प्रो. सावंर लाल जाट को श्रद्धांजलि अर्पित की।

8 हजार 188 दिव्यांगों ने करवाया शिविर में पंजीयन
अजमेर, 11 अगस्त। पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के अन्तर्गत जिले में आयोजित पंजीयन शिविरों में दिव्यांगों के द्वारा जबरदस्त उत्साह दिखाने से जिले में अब तक 8 हजार 188 दिव्यांगों ने पंजीयन करवाया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि विशेष योग्यजनों को योजनाओं के समस्त लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसमें जिले के 8 हजार 188 दिव्यांगों ने अब तक पंजीयन करवाया है।

error: Content is protected !!