पेट्रोल-डीज़ल के रोजाना तय होने वाले भावों में केवल चढाव

अजमेर दिनांक 14 अगस्त, 2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव अधिवक्ता विकास अग्रवाल ने प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी व पेट्रोलियम मंत्री को पत्र लिखकर पेट्रोल – डीज़ल के रोजाना तय होने वाले भावों में उतार चड़ाव में सिर्फ चढाव ही चढाव देखने को मिल रहा है जो जनता के साथ धोखा है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों पहले सरकार ने पेट्रोल व डीज़ल की दरें रोज निर्धारित करने की बात कही थी परन्तु रोज निर्धारित करने का मतलब दरों का बढ़ना ही नहीं होता है, दरें कम भी होनी चाहिए | लिखे पत्र में बताया कि रोजाना दरों के बढ़ने से आम जन के काम में आने वाली रोजमर्रा की चीज़ों के दाम निरंतर बढ़ते जा रहे है जिससे आम जन का बजट बिगड़ गया है लोग त्राहि त्राहि कर रहे है | ऐसे में सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती कि इस और ध्यान देकर पेट्रोल डीज़ल के दामों को कम कर महंगाई को नियंत्रित करे और जनता को महंगाई से निजात दिलाये और राज्य सरकार को भी निर्देशित करे कि पेट्रोल डीज़ल पर वैट कम करे | पत्र में यह भी मांग की कि पेट्रोल डीज़ल के दामों को नियंत्रित करने के लिए एक कमेटी निर्धारित करनी चहिये जिसमें अनुभवी अर्थशास्त्री व विशेषज्ञों को शामिल कर दामों को निर्धारित करने की एक प्रभावशाली नीति अपनाने की मांग की है |
मांग करने वालों में करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, सहित, विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, शरद कपूर, एस. एम. अकबर, अनिल खंडेलवाल, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, मो. हनीफ अंसारी, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़ आदि हैं |
अध्यक्ष सीए प्रकोष्ठ व प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल

error: Content is protected !!