’’गितांजली पार्क’’ में वृक्षारोपण

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन अजमेर मंडल द्वारा स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, फ्रैजर रोड़ स्थित पुराने अधिकारी कल्ब के सामने ’’गितांजली पार्क’’ में वृक्षारोपण किया गया। यूनियन द्वारा सायं 5 बजे सैंकड़ों की संख्या में महिला/पुरूष कर्मचारी एकत्रित होकर, पार्क पहँुचे, वहाँ नीम, अषोक, गुलमोहर, अमलतास, कैलोस्टीनिया, कंरज आदि के 101 पेड़ लगाये।

यूनियन के मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी एवं मंडल सचिव अरूण गुप्ता ने बताया कि यूनियन द्वारा गितांजली पार्क में वृक्षारोपण करने के साथ-साथ इस पार्क को पूर्ण रूप से विकसित करने का भी संकल्प लिया गया। यूनियन द्वारा इस पार्क में छोटे बच्चों के लिये झूले इत्यादि, बड़े बच्चों के लिये बॉली-बॉल का मैदान, बुर्जुग व महिलाओं को घूमने के लिये पाथवे, योगा आदि के लिये ’’योगा हट’’ एवं आराम से बैठने के लिये बैंच की व्यवस्था की जा रही है। यूनियन द्वारा इस पार्क में पक्के छायादार वृक्ष के साथ-साथ लॉन, डेकोरेटिव प्लांट, फुलवारी आदि लगाकर बहुत ही सुन्दर पार्क का रूप दिया जायेगा।

यूनियन द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबन्धक माननीय श्री पुनीत चावला सहित अपर मंडल रेल प्रबन्धक श्री मनीष गुप्ता, वरि. मंडल अभियन्ता श्री अंकित जैन,
वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सूरज प्रकाष, श्री विवेक रावत, श्री संतोष विजय, श्री एस एस भाटी, श्री सतीष मीणा, श्री मोहन आसवानी, श्री पंकज मीणा, श्री ए के वर्मा, सुश्री पूजा मित्तल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित हुये और उन्होंने अपने-अपने नाम से एक पेड़ लगाया।

इस अवसर पर यूनियन के जोनल अध्यक्ष कॉ. भूपेन्द्र भटनागर, जोनल कोषाध्यक्ष कॉ. विपुल सक्सैना मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी, मंडल सचिव कॉ. अरूण गुप्ता, सहित अजमेर स्थित यूनियन की सभी शाखा के अध्यक्ष एवं सचिव श्री महेष परमार, श्री बलदेव सिंह, श्री रमेष निमेडीया, श्री जे.एस.कुलेहरी, श्री वाई.डी.भल्ला, श्री झाबर सिंह चौधरी, श्री राजीव शर्मा, श्री राजकुमार, श्री अखिलेष चारण, श्री राकेष लाल, श्री तरूण सैनी, श्री श्याम सिंह, श्री राजेन्द्र राव, श्री मोहन लाल, श्री सुरेष कन्नौजिया, जितेन्द्र शर्मा, श्री महेन्द्र नामा, अकरम, बन्सीलाल, मंगल सिह, कु. सारिका जैन, श्रीमति मधु जैन, नेहा, अराधना, स्नेहलता, उमराव, मीरा आदि सहित समस्त पदाधिकारी एवं सक्रीय कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर, उसे विकसित करने का संकल्प लिया एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग रहा।

(अरूण गुप्ता )
मंडल सचिव

error: Content is protected !!