कायस्थ समाज के 20 सदस्य वसुंधरा राजे से मिले

अखिल भारतीय कायस्थ सभा के बैनर पर कायस्थ समाज के 20 सदस्य आज श्री सुरेश प्रकाश माथुर (अध्यक्ष, अ.भा.का.म. अजमेर ज़िला) के नेतृत्व में राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से मिले ।*
*पूर्व में सर्वसम्मति से लिये गए निर्णय के अनुसार समाज की और से एक ज्ञापन भी माननीय मुख्यमंत्री को सौंप गया जिसमें*

*1) सम्पूर्ण राजस्थान की लोकसभा व विधान सभा सीटों पर कायस्थ समाज को भाजपा द्वारा उचित प्रतिनिधित्व देने*

*2) अजमेर शहर के 05 वार्डों में समाज के सदस्य को पार्षद पद हेतु प्राथमिकता दिए जाने ।*

*3) राज्य में राजनीतिक नियुक्तियों में समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने*

*4) अजमेर व पुष्कर में समाज के उपयोग हेतु जमीन आंवटन किये जाने ।*

*5) समाज की संस्थाओं को रियायत दर पर सामुदायिक भवन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु*

*…आदि मांगे प्रमुख रही ।*
??????????

*पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व General Manager चित्रांश श्री वेद माथुर द्वारा किये गए कार्यों को मुख्यमंत्री ने सराहा व small scale loans व उनमे आने वाली अन्य समस्याओं के लिए उनकी सेवाएं लेने की स्वीकृति भी दी ।*
*नारीशाला की अध्यक्षा श्रीमती भारती श्रीवास्तव के कार्यों को भी मुख्यमंत्री ने सराहा तथा समाज व पार्टी के हित मे कार्य करते रहने को कहा ।*
*अध्यक्ष श्री सुरेश प्रकाश माथुर द्वारा उठाये गए प्रमुख मुद्दों को जिला कलेक्टर को नोट करने को कहा व जल्दी ही समाधान का आश्वासन भी दिया ।*
??????????
*समाज की महिला प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का चुनरी ओढ़ा कर सम्मान किया ।*

error: Content is protected !!