नरसी मेहता एवं नानी बाई के मायरे की कथा 29 अक्टूबर से

अजमेर। 11 अक्टूबर 2017 कार्तिक मास एवं गोपाष्टमी के पावन पर्व पर लोहागल रोड स्थित श्री पुष्कर गौ आदी पषु षाला में प्रथम बाार सात दिवसीय नरसी मेहता चरीत्र एवं नानी सात दिवसीय नरसी मेहता चरीत्र एवं नानी बाई के मायरे की कथा का आयोजन संत परम श्रदेय पुष्कर दास जी महाराज की अमृतमयी वाणी में किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष माणकचंद जी सिसोदिया ने बताया की कार्तीक माह एवं गोपाष्टमी पर्व के षुभ सयोग से जगजन्नी गौमाता के पावन सानिघ्य में भक्त षिरोमणी नरसी के चरित्र की अनूठी कथा का आयोजन गौषाला प्रांगण में किया जा रहा है। कथा में प्रतिदिन कथा के अतिरिक्त दिपदान, गौ पूजन एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। लक्ष्मीनारायण हटुका ने बताया की रसिक श्रदालुओं की सुविधा के लिये कथा स्थल पर आने एवं जाने हेतू बसों की व्यवस्था की जा रही है। इस आयोजन के लिए आज सोलथ्म्बा भवन में बैठक आहूत की गई जिसमें विविध समीतियों का गठन कर व्यवस्थाओं का वितरण किया गया। आज बैठक में षंकरलाल बंसल, सम्पतमल लोढ़ा, विष्णु प्रकाष गर्ग, चतुर्भुज गनेडीवाल, किषनचंद बंसल, ष्याम सुन्दर बंसल, उमेष गर्ग, गोकुल अग्रवाल, रामचरण बंसल, दिनेष परनामी, सहित अनेक श्रदालुु उपस्थित रहें।

(उमेष गर्ग)
मो.- 9829793705

error: Content is protected !!