जिले में 109 स्मार्ट विलेज,शीघ्र शुरू होंगे काम

पंचायतीराज मंत्राी श्री राजेन्द्र राठौड़ ने की विभागीय कामकाज की समीक्षा
जिले के 60 हजार लोगों को शौचालय प्रोत्साहन राशि का भुगतान, शेष को भी शीघ्र मिलेगी राशि
अधिकारियों को दिए संवेदनशील होकर काम करने के निर्देश
यथाशीघ्र शुरू कराए जाएंगे सांसद विधायक मद के विकास कार्य
अजमेर, 12 अक्टूबर। पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्राी श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं । स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में बकाया प्रोत्साहन राशि 60 हजार लोगों को वितरित कर दी गई है। शेष लोगों को भी यह राशि जल्द वितरित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट विलेज योजना के तहत जिले की 9 पंचायत समितियों में 109 गांवों को चयनित किया गया है। इन गांवों में 18 विभागों के विकास कार्य करवाए जाएंगे। मुख्यमंत्राी स्वच्छ ग्राम योजना के तहत जिले के 64 ग्राम पंचायतों मंे सफाई कर्मी एवं स्वच्छता के उपकरण उपलब्ध कराएं जा रहे है।
पंचायतीराज मंत्राी श्री राजेन्द्र राठौड़ ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अजमेर जिला प्रशासनिक क्षेत्रा में प्रदेश में अव्वल है। अधिकारी और अधिक संवेदनशील होकर आमजन को योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होंने सांसद एवं विधायक मद से होने वाले विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की सभी संबंधित विभाग तुरन्त लम्बित कार्यों की स्वीकृति जारी करें। इस कार्य में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
उन्होंने प्रधानमंत्राी ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पात्रा व्यक्तियों को उनकी प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्त समय पर जारी की जाए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि 60 हजार लोगों के बैंक खातों में जमा करा दी गई है। शेष को भी यह राशि जल्द दें दी जाएंगी। जिले में 9 पंचायत समितियों के 109 गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में चयनित किया गया है। इन गांवों में 18 विभागों के कार्य करवाएं जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्राी स्वच्छ ग्राम योजना के तहत भी गांवों में सफाई कर्मी व उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे है।
श्री राठौड़ ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्थानीय विधायक, प्रधान, सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर विभिन्न योजनाओं के तहत लम्बित पड़े कार्य तुरन्त शुरू करवाएं। इसकी स्वीकृतियां तत्काल जारी कराई जाए।
उन्होंने मगरा विकास एवं गुरू गोलवलकर योजना की समीक्षा करते हुए इन योजनाओं के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। महात्मा गांधी नरेगा योजना की समीक्षा कर श्री राठौड़ ने जिले में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने तथा व्यक्तिगत लाभ की योजना के तहत फार्म पौण्ड, वर्मी कम्पोस्ट, फूड गे्रन स्टोरेज, खेल मैदान तथा केटल शेड आदि का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की भी समीक्षा की गई।
बैठक में संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम, विधायक श्री भागीरथ चैधरी, श्री शंकर सिंह रावत, श्री भंवर सिंह पलाड़ा, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, पंचायतीराज विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री नवीन महाजन, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री रोहित कुमार, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल सहित विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधानों ने योजना की समीक्षा के दौरान महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

जिले के 41 शहीदों के परिजनों का सम्मान कार्यक्रम कल से
राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री पे्रमसिंह बाजौर घर जाकर करेंगे सम्मान
13 से 16 अक्टूबर तक किया जाएंगा इन शहीदों के परिजनों का सम्मान
अजमेर, 12 अक्टूबर। राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति द्वारा देश की सेवा के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों के परिजनों के सम्मान की कड़ी में 13 से 16 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें समिति द्वारा प्रत्येक शहीद के परिजन का सम्मान किया जाएंगा। समिति द्वारा इन शहीदों की मूर्तियों का भी निर्माण प्रस्तावित है। पूरे राजस्थान में यह अपनी तरह का अनूठा आयोजन है।
राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री पे्रमसिंह बाजौर ने बताया कि 13 से 16 अक्टूबर तक अजमेर जिले में यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके तहत कल 13 अक्टूबर को ब्यावर क्षेत्रा में गांव माण्डावास, पोस्ट देलवाडा के शहीद सवार मस्तान खां, गांव सुहावा माण्डावास के शहीद जीडीआर जान मोहम्मद, गांव एवं पोस्ट रूपनगर के शहीद कैप्टन अल्लानूर केसी, गांव पोस्ट नून्द्री मेहेन्द्रातान के शहीद ले. नायक बहादुर खां, नारायण नगर काॅलोनी, जीडीए स्कूल के पास विजय नगर रोड के शहीद हवलदार ताजू काठात, गांव अतीतमण्ड के शहीद राईफलमैन हजारी सिंह, गांव मांडेडा पोस्ट बाॅयला के शहीद सिपाही मिटठू, गांव गोहाना, पोस्ट नरबद खेड़ा के शहीद एक्स हवलदार कालू, गांव कालिंजर पोस्ट राजियावास के शहीद राईफलमैन अमर सिंह, गांव काबरा के शहीद नायक टीलसिंह, गांव थूनीथाक काबरा के शहीद सिपाही लक्ष्मण सिंह एवं गांव देवलांता पोस्ट आसन के शहीद जीडीआर निबसिंह के परिजनों का उनके घर जाकर सम्मान किया जाएगा।
श्री बाजौर ने बताया कि अब तक समिति द्वारा 11 जिलों में 703 शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जा चुका है। अब समिति अजमेर जिले में 41 शहीदों के परिजनों का सम्मान करेगी। समिति उनसे बातचीत कर अगर उनकी कोई समस्या है तो उसे भी जिला प्रशासन से चर्चा कर हल करेगी। जिन शहीदों की मूर्तियां नहीं बनी हुई है। उनकी मूर्तियां समिति द्वारा बनवाया जाना प्रस्तावित है।

जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति में मिली परिवादियों को राहत
अजमेर, 12 अक्टूबर। जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं जन सुनवाई की बैठक आज अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम कैलाशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न परिवादों पर चर्चा के बाद परिवादियों को राहत प्रदान की गई। सतर्कता समिति एवं जन सुनवाई की बैठक में अतिक्रमण, सड़क, पानी, बिजली, सहकारी समिति में गबन सहित अन्य समस्याएं सामने आयी। इन सभी समस्याओं पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद सेंगवा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री भोलाराम सहित अन्य अधिकारी एवं परिवादी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!