राजकीय संग्रहालय जीर्णोद्धार के पश्चात 16 अक्टूबर से खुलेगा पर्यटकों के लिए

अजमेर, 13 अक्टूबर। राजकीय संग्रहालय जीर्णोद्धार एवं संरक्षण कार्यों के पश्चात 16 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के वृत अधीक्षक श्री नीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अन्तर्गत राजकीय संग्रहालय अजमेर के जीर्णोद्धार एवं संरक्षण कार्यों के पूर्ण होने के उपरान्त संग्रहालय पुनः पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। जीर्णोद्धार से पर्यटकों को 8 दीर्घाएं अवलोकन के लिए उपलब्ध हो पाएगी। दीर्घाओं में उत्खनन से प्राप्त सामग्री प्रस्तर धातु प्रतिमाएं, पृथ्वीराज रासों की पेन्टिंग शिलालेख, अस्त्रा-शस्त्रा, सिक्के आदि पुरा महत्व की सामग्री प्रदर्शित की गई है। पर्यटकों की सुविधा के लिए रेस्ट रूम, पेयजल एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवायी गई है।
उन्होंने बताया कि जीर्णोद्धार एवं संरक्षण कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पर्यटन कला एवं संस्कृति राज्य मंत्राी श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा, शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल तथा राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औकार सिंह लखावत ने स्वीकृति प्रदान की है।

error: Content is protected !!