बिजली की आँख मिचौली से आम जानता त्रस्त और टाटा पॉवर मस्त

अजमेर 14/10/2017, प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल व अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन से जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू व व्यवस्थित करने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है और बाज़ारों के अंदर चहल पहल, ग्राहकों का आना जाना लगा हुआ है | विद्युत कटौती व विद्युत अव्यवस्था को लेकर आमजन और व्यापारी परेशान हो चुके हैं | टाटा पॉवर की अव्यवस्था के मद्देनज़र आधे आधे दिन रखरखाव के नाम पर कटौती कर रहे हैं जो कि काफी समय पूर्व ही की जानी चाहिए थी | दीपावली पर्व के मौके पर कटौती कर आम जन को परेशान किया जा रहा है | इस सम्बन्ध में दोनों नेताओं ने राज्य सरकार को सुझाव दिया है कि वे लोक लुभावनी घोषणाओं को छोडकर आमजन की मूलभूत समस्याओं की तरफ जिनमें बिजली पानी भी है, की और भी ध्यान देना चाहिए ताकि आम जनता अपने अधिकारों से वंचित न रह सके |
मांग करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विजय पांड्या, राजकु गर्ग, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड़, मनोज बेदी, सुदेश पाटनी, संजय बाकलीवाल, मो. हनीफ अंसारी, मनीष सेठी, मनीष सेन, जुलिफिकार चिश्ती, एस. एम. अकबर, आदि हैं |

error: Content is protected !!