कर्मचारियों के षिष्टमण्डल को भी षामिल कर मांगों पर ले निर्णय

राज्य भर में मांगो के समर्थन में प्रधानमंत्री को पोस्टकोर्ड का अभियान जारी-सक्सेना
राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद ने माननीय मुख्यमंत्री की अजमेर यात्रा पर जिला कलक्टर के माध्यम से समय मांगा था परन्तु माननीय मुख्यमंत्री महोदया द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार विभिन्न समाजों से संवाद करने का समय तय किया गया किन्तु षासन की रीढ की हड्डी व आमजन मेें राज्य की नीतियों को पहुंचाने वाले संवेदनषील व कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों से वार्ता करने का समय नहीं देने से आम कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
संगठन ने मंत्रालयिक कर्मचारियों की वेतन विसंगतियो का समाधान व सॉंतवा वेतन आयोग षीघ्र लागू करने की मांग की। पूर्व में 11 अगस्त को मांगों को पूरा करने हेतु वेतन विसंगति कमेटी को विस्तार से ज्ञापन देकर सुझावों के साथ षीघ्र निर्णय कर आदेष जारी करने व दिनांक 1 जनवरी 2016 से सांतवे वेतन आयोग की सिफारिषों को दीपावली से पूर्व आदेष प्रसारित करावें।
मांग करने वालों में प्रदेषाध्यक्ष अनूप सक्सेना, प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेष महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा, जिलाध्यक्ष अनिल जैन, जिलामंत्री मनोज वर्मा, भीलवाडा सुरेश भण्डिया, विमलेश दोहरे, नागौर जय सिंह, जयपुर कमलेश शर्मा, दौसा ललीत शर्मा, नगेन्द्र शर्मा, सवाईमाधौपुर लक्ष्मणलाल मीणा, बाडमेंर मनीष जोशी, पाली मुकेश बोहरा,भवानी सिंह सिरोही देवाराम कुम्हार, जालौर प्रदीपकुमार माथुर, कोटा दुरेन्द्र आकोदिया,प्रदोष भाटिया, बून्दी महावीर सिंह,बांरा चन्द्रप्रकाश शर्मा,उदयपुर आदित्य पाण्डे,सुरेन्द्र बडगुर्जर ने संगठनकी मांगको पूरा कर राहत देने की सरकार से अपील की है।

प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड अभियान के तहत आज विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया-
संगठन की ओर से 12 अक्टूबर से राज्य भर में मांगो के समर्थन में प्रधानमंत्री को पोस्टकोर्ड का अभियान चल रहा है जिसके तहत आज अलग अलग विभागों के कर्मचारियों द्वारा पोस्टकार्ड लिखकर षीघ्र मांगो पर राज्य सरकार द्वारा आदेष जारी करवाने की मांग की गई।

error: Content is protected !!