जिले में डेंगू के पसरते पाँव

अजमेर 17/10/2017, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल एवं प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने जिला कलेक्टर और नगर निगम से शहर की आवासीय कॉलोनियों, बाज़ारों, कच्ची पक्की बस्तियों में डेंगू जैसी गंभीर जानलेवा बीमारी की रोकथाम के लिए फोगिंग मशीन के द्वारा दवाई का नियमित छिडकाव करने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि अजमेर जिले में डेंगू की बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिससे जिले में सैकड़ों मरीज इस रोग के शिकार हो चुके हैं जिसके कारण मरीज के रक्त कणों का स्तर काफी नीचे आ जाता है, जिसे रोकने के लिए सरकारी स्तर पर ठोस प्रयास किये जाने चाहिए और इसके लिए प्रत्येक हास्पिटल में डेंगू की बीमारी के इलाज के लिए स्पेशल वार्ड बनाया जाना चाहिए जिससे मरीज का इलाज त्वरित गति से हो सके | इसके अतिरक्त डेंगू की जांच के लिए प्रत्येक वार्ड में सरकारी स्तर पर निशुल्क जांच केंद्र खोले जाने आवश्यक है चूँकि प्राइवेट हॉस्पिटल व जाँच केन्द्रों में इसकी जांच काफी महँगी है जिसको वहन करना गरीब के लिए मुश्किल है |
मांग करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, प्रहलाद माथुर, मनोज बेदी, अनुपम शर्मा, मनीष सेठी, सुदेश पाटनी, संयम गंगवाल, शौर्य अग्रवाल, मो. हनिग अंसारी, जुल्फिकार चिश्ती, एस. एम. अकबर, सहित अन्य कार्यकर्ता भी जश्न में शामिल हुए |

error: Content is protected !!