लघुकथा लेखन कार्यशाला 11 नवम्बर को

अखिल भारतीय साहित्य परिषद का आयोजन
अजमेर/अखिल भारतीय साहित्य परिषद् अजमेर ईकाई द्वारा नवोदित रचनाकारों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से आगामी शनिवार 11 नवम्बर, 2017 को प्रातः 11 बजे राजकीय कन्या महाविद्यालय में लघुकथा पर केन्द्रित ‘रचनात्मक लेखन कार्यशाला एवं प्रतियोगिता‘ का आयोजन किया जा रहा है। जिला संयोजक कुलदीप सिंह रत्नू ने बताया कि महाविद्यालय के साहित्य मंच और लैंग्वेज क्लब के सहयोग से हो रहे इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रसिद्ध कथाकार राम जैसवाल, लघुकथाकार गोविन्द भारद्वाज और डॉ पूनम पाण्डे प्रतिभागी छात्राओं को लघुकथा लेखन की भाषा-शैली और शिल्प वैशिष्ट्य की जानकारी देते हुए लघुकथा लिखने का प्रशिक्षण देंगे।
द्वितीय सत्र में लघुकथा लेखन प्रतियोगिता होगी, जिसमें छात्राएं वहीं बैठकर विविध विषयों पर लघुकथाएं लिखेंगी। इनके मूल्यांकन के उपरान्त श्रेष्ठ रचनाओं को इसी दिन एक बजे पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय सदस्य डॉ बद्रीप्रसाद पंचोली होंगे तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मुरारी लाल गुप्ता रहेंगे। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. चेतन प्रकाश करेंगे। कार्यशाला समन्वय प्रान्त उपाध्यक्ष उमेश कुमार चौरसिया तथा संयोजन लैंग्वेज क्लब की डॉ प्रवीण मिर्धा और डॉ विमलेश शर्मा कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान आकाशवाणी से लम्बे समय से जुड़े मुरारी लाल गुप्ता कहानी और मीडिया पर छात्राओं से संवाद भी करेंगे।
कुलदीप सिंह रत्नू
जिला संयोजक
संपर्क-9414982406

error: Content is protected !!