दौड़ से सौहार्द में होगी वृद्धि- देवनानी

अजमेर, 3 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के विविध आयोजनों के अन्तर्गत शुक्रवार को हारमोनी मैराथन का आयोजन किया गया। इसे शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल तथा दरगाह कमेटी के नाजिम आई.बी. पीरजादा ने झण्डी दिखाकर निजाम गेट से पुष्कर मेला मैदान के लिए रवाना किया।

इस दौड़ में आम लोगों के साथ रेंज की आईजी श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, अतिरिक्त कलेक्टर अबु सुफियान चौहान, आईएएस प्रशिक्षु टीना डाबी, अतहर आमिर, अमित यादव, उपखंड अधिकारी पीयुष सामरिया, अंकित सिंह, उप अधीक्षक दरगाह ओमप्रकाश मीणा, प्रीति चौधरी, दरगाह नाजिम आई बी पीरजादा, सहायक नाजिम डॉ मोहम्मद आदिल आदि ने भाग लिया। उसे रेंज की आईजी श्रीमती मालिनी अग्रवाल सहित सभी अफसरों ने 22 किलोमीटर की दौड़ पूरी की। इनके साथ ही सेल्फ डिफेंस से जुड़े 65 र्वषीय अमर सिंह राठौड़ और सीआरपीएफ तथा पुलिस के जवानों ने भी दौड़ पूरी की।

शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहाकि हारमोनी मैराथन जैसे आयोजनों से समाज के सौहार्द में वृद्धि होती है। यह सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती से आरम्भ होकर तीर्थ नगरी पुष्कर तक जाएगी। यह समाज में प्रेम की नई मिसाल पेश करेगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध दो धार्मिक स्थलों को जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए हारमोनी मैराथन का आयोजन गत पुष्कर मेले से आरम्भ किया गया था। इसके आयोजन में समाज के सभी वर्गो का सहयोग मिल रहा है। इसी से सैकड़ों की संख्या में व्यक्ति दौड़ने के लिए आगे आए। इस र्वष इस दौड़ के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। यह हमारे लिए र्गव की बात है कि हमारी गंगा जमुनी तहजीब इस दौड़ के दौरान र्साथक होती है।

नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी ने बताया कि सद्भावना दौड़ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए थे तथा नसीराबाद में र्आमी यूनिट अजमेर में सीआरपीएफ, रेलवे पुलिस र्फोस, एनसीसी, राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं, ख्वाजा मॉडल स्कूल सहित अनेक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 21 किलोमीटर की300 प्रतिभागियो द्वारा भाग लिया गया तथा 3 किलोमीटर के मिनी मैराथन में 500 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। दौड़ का का दरगाह बाजार में दरगाह कमेटी के द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात देहलीगेट स्थित सिंधी मंदिर, गंज गुरुद्वारा साहिब, महावीर र्सकिल पर सर्वधर्म सद्भाव समिति, बजरंगगढ़ पर लायन्स क्लब वेस्ट व हरिसुंदर बालिका स्कूल, चौपाटी रेयान स्कूल, बधिर विद्यालय के बाहर र्टनिंग पॉइंट स्कूल, एचकेएच स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल सहित शहर की अन्य संस्थाओं ने स्वागत कर पुष्प र्वषा की।

सुश्री ककवानी ने बताया कि सद्भावना दौड़ मे दरगाह कमेटी , दिल्ली गेट स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम, गंज गुरुद्वारा, सर्वधर्म समभाव समिति के संयोजक श्री दिलीप सिंह छाबड़ा, श्री प्रकाश जैन तथा लायंस क्लब वेस्ट के अनिल उदासी एवं सतीश बंसल, हरि सुंदर स्कूल, र्टनिंग पॉइंट स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, संस्कृति स्कूल, रियान स्कूल, यूनाइटेड अजमेर, लायंस क्लब के राजेंद्र गांधी एवं आभा गांधी, लोक कला संस्थान एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

ये रहे विजेता

सद्भावना मेराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम अजय कुमार, द्वितीय महेन्द्र सिंह व तृतीय मूलचंद रहे। महिला र्वग में रिचा सिन्हा, लक्षिता शर्मा व पूनम रावत विजेता रही।

error: Content is protected !!