संघ के सह सरकार्यवाह भैया जी जोशी 18 को अजमेर में

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह भैयाजी जोशी अजमेर आएंगे पंडित दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव श्री अतुल जैन आज अजमेर आये और एक बैठक आयोजित की
दिनांक 18 नवंबर को पंडित दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा एक व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य वक्ता भैया जी जोशी रहेंगे । इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु एक समिति का गठन किया गया । कार्यक्रम के संयोजक आनंद सिंह राजावत रहेंगे इस संचालन समिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सेवा प्रमुख मोहन जी खंडेलवाल , प्रोफेसर बी पी सारस्वत,श्री रामचरण बंसल,निरंजन जी शर्मा, संजय जी शर्मा, डॉ राजेश जी खत्री, डॉ अरविंद शर्मा ,प्रोफेसर रीतू माथुर, प्रोफेसर सुभाष चंद्र, प्रोफेसर प्रवीण माथुर ,प्रोफेसर अरविंद पारीक,प्रोफेसर आशीष भटनागर संचालन समिति के सदस्य रहेंगे
पंडित दीनदयाल शोध संस्थान के महासचिव अतुल जैन ने बताया कि 25 सितंबर 2016 से 2017 तक पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है इस निमित्त पूरे भारतवर्ष में सौ व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किए जाने का लक्ष्य है अब तक 48 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं इस कार्यक्रम में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी। जिसमें पंडित दीनदयाल जी के विचारों का संग्रह होगा। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल के विचारों पर 15 खंड पुस्तकों का भी स्थानीय स्तर पर विमोचन किया जाएगा
संघ के प्रांत सेवा प्रमुख श्री मोहन जी खंडेलवाल ने जानकारी दी इस कार्यक्रम के माध्यम से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के बारे में विस्तृत जानकारी भैया जी जोशी के उद्बोधन से हमें प्राप्त होगी।

इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में पंडित दीनदयाल शोध संस्थान दिल्ली के प्रभारी डॉ महेश शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे एवं कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करेंगे इस कार्यक्रम में शहर के सभी प्रबुद्ध नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा

आनंद सिंह राजावत
कार्यक्रम संयोजक
9 21 45 91 378

error: Content is protected !!