निषुल्क बहु चिकित्सीय विषेषज्ञ परामर्ष षिविर 19 को

अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय वैष्य महासम्मेलन की अजमेर ईकाई द्वारा 19 नवम्बर 2017 को केसरगंज स्थित मथुरा प्रसाद गुलाबदेवी कन्या विद्यालय में सुपर स्पेस्लीस्ट चिकित्सा षिविर का आयोजन प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक लगाया जायेगा। इसकी व्यवस्था सम्बन्धित विषेष बैठक आज लोहागल रोड़ स्थित हार्ट सेन्टर पर श्री कालीचरण दास खण्डेवाल एवं ओमप्रकाष मंगल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मत्ति से डा. कमला गोखरू को मेडिकल कैम्प का संयोजक मनोनित किया गया। संस्था के अध्यक्ष रमेष तापडिया, महामंत्री उमेष गर्ग ने बताया कि नारायण हृदयालय जयपुर के सहयोग से आयोजित यह कैम्प प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक चलेगा। कैम्प में नारायण हृदयालय जयपुर के हृदय रोग विषेषज्ञ डा. निखिल चौधरी, कंधा एवं अस्थिरोग विषेषज्ञ डा. अरूण सिंह, सर्जिकल आर्कोलोजिस्ट डा. सारिका लाम्बा, गुर्दा एवं मुत्र रोग विषेषज्ञ डा. मधु सुदन पाटोदिया, न्यूरो सर्जन डा. के.के. बसंल, नेर्फोेलोजिस्ट डा. प्रीति सिंघई, जनरल फिजिषियन डा. हितेन्द्र एवं स्त्री रोग विषेषज्ञ डा. अप्सरा अपनी सेवाऐं प्रदान करेगे। उपरोक्त कैम्प में मौके पर ही डायबिटिज एवं ई.सी.जी. की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उपरोक्त चिकित्सा षिविर निषुल्क एवं जनहितार्थ आयोजित किया जा रहा है जिसमें समय समय पर फॉलोअॅप कैम्प की सुविधा भी रहेगी।
आज बैठक में कालीचरणदास खण्डेलवाल, ओमप्रकाष मंगल, किषनचन्द बंसल, डा. कमला गोखरू, रमेष तापडिया, उमेष गर्ग, सतीष बंसल, सत्यनारायण भंसाली, अषोक राठी, डा. कमला गोखरू, प्रवीण जैन, अतुल मालु, अतुल झंवर, भंवरलाल मुन्दड़ा, अंकुर मित्तल, अमित गुप्ता, प्रेमप्रकाष विजय, दिनेष गुप्ता, राजेन्द्र गांधी, महेन्द्र जैन मित्तल सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

भवदीय
उमेश गर्ग
मो. 9829793705

error: Content is protected !!