सिन्धी भाषा की संगोष्ठी 11 नवम्बर को

अजमेर – 7 नवम्बर 2017-सिन्धी षिक्षा समिति की ओर से सिन्धी भाषा की मान्यता के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में राजस्थान सिन्धी अकादमी के सहयोग से एक संगोष्ठी 11 नवम्बर को संत कवंरराम उच्च माध्यमिक, अजमेर में आयोजित की जायेगी, जिसके संयोजक महेष टेकचंदाणी को बनाया है।
सचिव वासुदेव कृपलाणी ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य वक्ता राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेष संगठन महामंत्री मोहनलाल वाधवाणी व वक्ता सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के सह-प्राचार्य डॉ. हॉसो दादलाणी रहेगें व अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या श्रीमति सरस्वती मूरजाणी होगी। संगोष्ठी में षिक्षाविद्ों के साथ सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से युवाओं को भाषा से जोडने पर चर्चा की जायेगी।
(वासुदेव कृपलाणी)
मो.9413691477

error: Content is protected !!