नोट बंदी के क़ानून को लागू किये जाने की घोर शब्दों में निंदा की

अजमेर 08/11/2017, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल एवं प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर की अगुवाई में आज सीए प्रकोष्ठ, फेडरेशन व विधि विभाग के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ठीक एक साल पहले नोट बंदी के क़ानून को लागू किये जाने की घोर शब्दों में निंदा की और जनता के जनादेश के खिलाफ एक खिलवाड़ बताया और इसे एक हिटलरशाही कदम बताया जिससे देश के अंदर सैंकडों निर्दोष लोगों की जान चली गई, देश में अराजकता का माहौल हो गया जिसका प्रधानमंत्री ये बताये कि इसका जिम्मेदार कौन हैं चूँकि यह निर्णय स्वयं उनका था इसलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे देना चहिये |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि नोटबंदी और जल्दबाजी में जीसटी का क़ानून लागु करने से पूरे भारत में मंदी का दौर आ गया है, जिससे उद्योग, व्यापार धंधे कमजोर होने से भारतीय अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित होकर गर्त में चली गयी, व्यापारी पूरी तरह से जीसटी में उलझ गये हैं और व्यापारियों का मासिक बज़ट भी प्रभावित हुआ है | नोटबंदी के बाद से ही उद्योग व व्यापार की कमर टूट चुकी थी उसके बाद जीसटी जैसा काला क़ानून लागू किया जिसके विरोध में आज स्थानीय गाँधी भवन सर्किल पर नारेबाजी की और सभी नेताओं ने अपने अपने विचार रखे | उसके बाद शाम को नया बाज़ार में विरोध स्वरुप कैंडल मार्च कर आज का दिन काले दिवस के रूप में मनाया |
काला दिवस मनाने वालों में सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल, फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, विधि विभाग के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर सहित विजय पांड्या, अनुपम शर्मा, राजकुमार गर्ग, मनीष सेन, जुल्फिकार चिश्ती, मनीष सेठी, दिनेश के. शर्मा, प्रहलाद माथुर, मो. हनिफ अंसारी, नीरू दौसाया, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड, सुदेश पाटनी, अनिल खंडेलवाल, संजय बाकलीवाल, एस. एम. अकबर आदि हैं |

error: Content is protected !!