अजमेर जिला वैष्य महासम्मेलन

निःषुल्क बहु उद्देष्य चिकित्सीय विषेषज्ञ परामर्ष षिविर एवं वैष्य सम्मेलन 19 नवम्बर 2017 को केसरगंज स्थित चाची जी की स्कूल में
अजमेर। 16 नवम्बर 2017 गुरूवार। अन्तर्राष्ट्रीय वैष्य महासम्मेलन की अजमेर ईकाई द्वारा 19 नवम्बर 2017 को केसरगंज स्थित मथुरा प्रसाद गुलाबदेवी कन्या विद्यालय में सुपर स्पेस्लीस्ट चिकित्सा षिविर का आयोजन प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक लगाया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष महामंत्री उमेष गर्ग ने बताया कि नारायण हृदयालय जयपुर के सहयोग से आयोजित यह कैम्प प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक चलेगा। कैम्प में नारायण हृदयालय जयपुर के हृदय रोग विषेषज्ञ डाॅ. निखिल चैधरी, कंधा एवं अस्थिरोग विषेषज्ञ डाॅ. अरूण सिंह, सर्जिकल आर्काेलोजिस्ट डाॅ. सारिका लाम्बा, गुर्दा एवं मुत्र रोग विषेषज्ञ डाॅ. मधु सुदन पाटोदिया, न्यूरो सर्जन डाॅ. के.के. बंसल, नेर्फोलोजिस्ट डाॅ. प्रीति सिंघई, जनरल फिजिषियन डाॅ. हितेन्द्र एवं स्त्री रोग विषेषज्ञ डाॅ. अप्सरा नाक, कान, गला रोग विषेषज्ञ डाॅ. राधे ष्याम गोयल अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। उपरोक्त कैम्प में मौके पर ही डायबिटिज एवं ई.सी.जी. की एवं हड्डियों की निःषुल्क जाँच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उपरोक्त षिविर निःषुल्क एवं जनहितार्थ आयोजित किया जा रहा है जिसमें समय-समय पर फाॅलोअप कैम्प की सुविधा भी रहेगी।
भव्य समापन समारोह एवं वैष्य सम्मेलन दोपहर 01ः00 बजे
मेडीकल कैम्प के समापन के अवसर पर भव्य समारोह एवं वैष्य सम्मेलन आयोजीत किया जायेगा जिसमें प्रदेष अध्यक्ष आत्माराम जी गुप्ता महामंत्री अरूण गुप्ता, कालीचरण दास खण्डेलवाल, मेडीकल काॅलेज प्राचार्य राजेन्द्र गोखरू, रमाकान्त बाल्दी, माणक चन्द सिसोदिया, सीताराम गोयल, शंकरलाल जी बंसल, मनोज मित्तल, विजय जैन, प्रेम विजयवर्गीय, महेन्द्र जैन, मित्तल, राजेन्द्र गांधी, कोसीनाॅक जैन, सुरेष कासलीवाल, राजेन्द्र मित्तल, विजय लक्ष्मी विजयवर्गीय सहित शहर के वैष्य बन्धू भाग लेंगे।
संस्था अध्यक्ष रमेष तापडीया एवं डाॅ. कमला गोखरू ने बताया कि कैम्प को सफल बनाने हेतु भंवरलाल जी मून्दड़ा, महेष जी हेड़ा, प्रवीण जैन, ओमप्रकाष मंगल, महेन्द्र जैन मित्तल, राजेन्द्र गांधी सत्यनारायण भंसाली, सतीष बंसल, अंकुर मित्तल, अमित गुप्ता अषोक राठी सहित सभी को व्यवस्था सुपुर्द की गई है। रजिस्ट्रेषन महिला अध्यक्ष वर्षा फतेहपुरीया एवं श्रीमती आभा गांधी युवा अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पहाडीया एवं अंकुर मित्तल को सौंपी गई। षिविर का उद्घाटन प्रातः 9ः00 बजे होगा एवं समापन पर दोपहर 1ः00 बजे सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। संस्था के ओमप्रकाष मंगल किषनचंद बंसल, प्रवीण जैन ने शहर में सभी को कैम्प में एवं वैष्य सम्मेलन में आने की अपील की है।

(उमेष गर्ग)
9829793705

error: Content is protected !!